रायगढ़

हाथी के हमले से पति की मौत, पत्नी ने भागकर बचाई जान
28-Jun-2023 8:03 PM
हाथी के हमले से पति की मौत, पत्नी ने भागकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जून। सोमवार की सुबह डोरी बिनने जंगल गए पति पत्नी का जंगली हाथियों के दल से सामना हो गया। इस दरम्यान जंगली हाथियों ने महिला के पति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया वहीं उसकी पत्नी किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। 

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे धरमजयगढ़ रेंज के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम निंगा बहरी में पति-पत्नी रोजाना की भांति अपने खेत में डोरी बिनने गए हुए थे। इसी दौरान अचानक जंगली हाथियों के दल से उनका सामना हो गया। जिसके बाद जंगली हाथियों ने एतवार सिंह बरेठ को घेर कर पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया वहीं उसकी पत्नी किसी तरह जान बचाने में सफल हो गई। महिला ने गांव में जाकर पूरी घटना से ग्रामीणों को अवगत कराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी।

जंगली हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में 16 जंगली हाथियों का दल पिछले लंबे समय से विचरण कर रहा है। गांव में वन विभाग लगातार मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जाती रही है। इसके बावजूद आज जंगल गए ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत हो गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news