बलौदा बाजार

अजा-जजा युवाओं को ऋ ण देने में ढिलाई पर बैंक अफसरो को फटकार
30-Jun-2023 3:16 PM
अजा-जजा युवाओं को ऋ ण देने में ढिलाई पर बैंक अफसरो को फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 जून। सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कलेक्टर चंदन कुमार ने बैंकों द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण देने में रुचि नहीं दिखाने पर बैंक अधिकारियों को फटकार लगाई है। इसके साथ ही किसानों के अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश सभी बैंक अधिकारियों को दिए है।  बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन रिजर्व बैंक के रायपुर कार्यालय से ऑनलाइन दिग्विजय रावत,नाबार्ड से अंकित पाल,संजय सोनी जिला स्तरीय निगरानी समिति सदस्य और एलडीएम प्रवीण अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने परामर्शदात्री समिति की तिमाही समीक्षा बैठक में बैंकों के काम-काज और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैंक लोन का प्रवाह ग्रामीणों और किसानों की ओर प्राथमिकता से ज्यादा होने चाहिए। रिजर्व बैंक के इस संबंधी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना चाहिये।  उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और जीवन सुरक्षा योजना क्षतिपूर्ति की भी जानकारी ली।कलेक्टर ने पंचायत सचिव और सांख्यिकी विभाग से मृत्यु के आंकड़ों से मिलान कर शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। ऋण वितरण प्रक्रिया में देरी पर नाराज हुए जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने सभी बैंकों को शासकीय ऋण योजनाओं के तहत स्वीकृत प्रकरणों में तेजी से ऋण वितरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैंकों की ऋण वितरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने सभी पुराने प्रकरणों का निराकरण करने के लिए बैंकों को निर्देशित किया।  उन्होंने कहा कि सामुदायिक और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है।  इसके लिए सभी बैंकर्स ऐसे हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरणों में जल्द निर्णय लेकर प्रकरण स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किए है। रोजगार के लिए ऋण की प्रक्रिया सरल बनाएं बैठक में बैंकर्स द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से ऋण के प्रकरण और लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अपनाई जाने वाली कार्य के संबंध में भी जानकारी ली।

 उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,पीएमईजीपी, शिक्षा ऋण,सहित अन्य ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द स्वीकृत करते हुए ऋण वितरित करने की बात कही।

एलडीएम अवस्थी ने कलेक्टर के निर्देश और समिति में लिए गए निर्णयों के अनुरूप भविष्य में प्रगति लाने का बैंकों की ओर से भरोसा दिलाया और अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, मनरेगा, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,अंत्यावसायी विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग विभाग, मत्स्यपालन विभाग समेत आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news