गरियाबंद

जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व-कीर्ति
30-Jun-2023 4:31 PM
जीवन में अनुशासन का  बहुत महत्व-कीर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 30 जून। फिंगेश्वर विकासखंड के प्राथमिक, मीडिल, हाई एवं हायर सेकंडरी के 30 स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव एवं 06 हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूलों में सायकल वितरण किया गया। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली में शाला प्रवेशोत्सव एवं सायकल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कक्षा नवमीं के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा कराते हुए पाठ्य पुस्तक एवं सायकल वितरण किया गया।

इस अवसर पर कीर्ति गजेंद्र निषाद सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। अनुशासन ही देश को महान बनाता है। अत: आप अनुशासन में रहते हुए अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। नंदू राम यादव अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के विकास से गांव, समाज व राष्ट्र की उन्नति संभव है। देमीन पीलाचंद मांडले सरपंच ग्राम पंचायत बिजली ने कहा कि आप सभी अच्छे पढ़ाई कर अपने माता, पिता व शाला का नाम रोशन करें। प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है। असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी है। हमें सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य करना होगा तो निश्चित सफलता मिलेगी। शिक्षा मनुष्य के अंदर अच्छे विचारों को लाती है और बुरे विचारों को बाहर करती है। सफलता पाने के लिए एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित करें। इस कार्यक्रम का संचालन संतोषी गिलहरें व्याख्याता ने की।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक टिकेन्द्र कुमार यदु, प्राचार्य पूरन लाल साहू, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति नंदू राम यदु, सरपंच देमिन पीलाचंद मांडले, सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर कीर्ति गजेंद्र निषाद, सरपंच प्रतिनिधि पीलाचंद मांडले, सदस्य शा प्रबंधन समिति दौलत राम यादव, रूमन यादव, व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा, गीतांजली नेताम, संतोषी गिलहरे, सत्या मिश्रा, सहायक शिक्षक विज्ञान रुद्रप्रताप साहू, भृत्य आकाश सूर्यवंशी, स्वीपर यशवंत व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news