गरियाबंद

आयुष स्वास्थ्य शिविर में 410 लाभान्वित
30-Jun-2023 7:10 PM
आयुष स्वास्थ्य शिविर में 410 लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 30 जून। संचालन आयुष विभाग के निर्देशन एवं कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी गरियाबंद के मार्गदर्शन में नि:शुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मैनपुर हल्दी भाटा बाल मंच में किया गया।

शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, गठिया वात, जोड़ों के दर्द, कमर, पीठ एवं गर्दन का दर्द, चर्म रोग, एलर्जी, सोरायसिस, एक्जिमा, कब्ज, एसिडिटी, बवासीर, सर्दी, जुकाम, बुखार, मूत्र रोग, पथरी, गुर्दे के रोग, पीलिया, अनिद्रा, गंजापन, माइग्रेन, तनाव एवं मानसिक रोगों, स्त्रियों के रोगों, बच्चों के रोगों एवं अन्य जटिल रोगों का आयुष चिकित्सा पद्धति से उपचार एवं परामर्श की सुविधाएं दी गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के रूप में आदिवासी कांग्रेसी के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष भोला जगत खेदू नेगी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी निकिता ध्रुव, मिथिलेश ठाकुर होम्योपैथिक औषधालय मैनपुर के डॉक्टर सुमन बागची उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान धनवंतरि की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जनक ध्रुव ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियां हमारे देश की प्राचीन उपचार पद्धतियां है और इसे घर-घर तक पहुंचाना चाहिए।  कार्यक्रम की सराहना की और लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले। जिलाधिकारी निकिता ध्रुव ने कहा मनुष्य अगर अपने जीवन शैली को सुधार  लेता है, तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकता है। मनुष्य रोजाना 30 मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करता है, तो स्वस्थ  जीवन यापन कर सकता है।

डॉ सुमन बागची ने कहा कि सरकार ने लोगों के दरवाजे पर आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए कदम उठाए हैं ताकि सभी लोगों को इन शिविरों से लाभ मिल सके। विभाग की योजना भविष्य में भी ऐसे शिविर के आयोजन करने की है, ताकि लोग आयुष औषधियों के प्रति जागरूक हों ओर उन से लाभ ले सकें। शिविर में 410  मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। इसमें प्रमुख रूप से जोड़ों के दर्द, कब्ज, बवासीर एवं चर्म रोगों के मरीज पाए गए। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार ठाकुर राजकुमार कन्नौज संतराम गैडृ मोहन लाल ठाकुर बालाराम ध्रुव मेष  कुमार निषाद संतोषी ध्रुव एवं अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news