बस्तर

मेकाज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने एनएमसी के खिलाफ खोला मोर्चा
01-Jul-2023 9:42 PM
मेकाज के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने एनएमसी के खिलाफ खोला मोर्चा

   कैंपस में लगाया नारा, कहा नियम विरुद्ध हो रहा काम   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जुलाई।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में 2019 के एमबीबीएस के  छात्र छात्राओं के द्वारा शनिवार की सुबह कैंपस में हाथ में बैनर पोस्टर के माध्यम से विरोध करते हुए एमएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अपनी बातों को बताया। 

2019 बैच की अध्यक्ष हिमानी अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के छात्रों ने कॉलेज कैम्पस में एनएमसी द्वारा लागू किए गए एनईएक्सटी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें एनईएक्सटी परीक्षा से संबंधित अपनी परेशानियों को अवगत कराते हुए बताया कि एनएमसी, 2019 सत्र पर बिना किसी पूर्व जानकारी के लागू कर रही है, 2019 बैच का सत्र, एनईएक्सटी के लागू करने से 6 वर्ष का हो जाएगा, जबकि एमबीबीएस कोर्स साढ़े 5 वर्षों का है, मेडिकल छात्रों ने मॉक टेस्ट के लिए 2 हजार रुपए को एनएमसी द्वारा ली जा रहे पैसों को अवैध वसूली बताया और इसका भी विरोध किया,  2019 बैच को एनईएक्सटी की तैयारी के लिए सिर्फ 6 महीने का समय दे रहा है, जिसके कारण सारे छात्र तनावग्रस्त है।

इन्हीं कारणों से छात्रों ने एनईएक्सटी एक्जाम का सांकेतिक विरोध कर रक्तदान किया और अपना विरोध दर्शाया, छात्रों ने मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से ये अपील की है की वे एनईएक्सटी एक्जाम को पूर्व में कराए जा रहे नीट पीजी एक्जाम की तरह इंटर्नशिप के बाद ले, क्योंकि मेडिकल छात्रों को क्लिनिकल एक्सपोजर इंटरशिप के दौरान ही मिलता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news