बस्तर

मेकाज के 65 डीएमएफडी कर्मियों को बिना सूचना निकाला
01-Jul-2023 9:43 PM
मेकाज के 65 डीएमएफडी कर्मियों  को बिना सूचना निकाला

   2 माह का वेतन मिलने के तत्काल बाद आया आदेश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 जुलाई।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में डीएमएफडी में  कार्यरत वार्ड बॉय , वार्ड आया के अलावा अन्य 65 कर्मचारियों की सेवा शनिवार को बिना किसी सूचना दिए निकाल दिया गया है, जिसके चलते ये कर्मचारी काफी परेशान दिखाई दिए, जबकि वहीं केवल 30 लोगों को ही रखे जाने की बात सामने आई है। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएमएफडी संघ के अध्यक्ष रिकेश्वर ने बताया कि 2 माह का वेतन देने के अचानक बाद एक आदेश सामने आया, जिसमें 65 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की बात सामने आई है। 

सेवा समाप्त की बात सामने आने के बाद सभी कर्मचारी एक जुट होकर अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात करने के बाद अपनी समस्याओं को रखा गया, लेकिन बात सुनने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, वहीं कर्मचारियों का कहना था की कोविड के दौरान भी उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए पूरी तरह से काम किया, लेकिन इनके बाद भी ना तो कोई नोटिस दिया गया और ना ही किसी तरह से कुछ बताया गया। आज सुबह अचानक से रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से मना करते हुए कार्य में ना आने की बात कही गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news