बस्तर

गांवों को पानी टैंकर का वितरण
03-Jul-2023 8:41 PM
गांवों को पानी टैंकर का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जुलाई।
जगदलपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने पूर्व विधायक संतोष बाफना के आतिथ्य में जिला पंचायत विकास निधि से क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी की अनुशंसा पर विभिन्न ग्रामों को पानी टैंकर का वितरण किया गया।  

बता दें कि क्षेत्र के ग्रामीणजन लंबे समय से पेयजल की समस्या को लेकर पानी टैंकर की मांग कर रहे थे, जिसे जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी ने गंभीरता से लिया और ग्रामीणों की मांग पूरी करते हुए ग्राम पंचायत परपा, जामावाड़ा 02 (बंदाम), जामावाड़ा 01 सल्फिगुड़ा एवं बड़ेबोदल में एक-एक पानी टैंकर विधिवत पूर्व विधायक संतोष बाफना के हांथो पूजा अर्चना कर टैंकर से जलापूर्ति का शुभारंभ किया।

इस दौरान पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विधानसभा जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि  ग्रामीण क्षेत्र में शादी-ब्याह एवं श्राद्धकर्म जैसे सामाजिक व अन्य धार्मिक आयोजनों में लोगों को पेयजल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। किन्तु जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी की क्षेत्र के प्रति संवेदनशीलता से अब ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति शुरु होने से ऐसे मौके पर लोगों को काफी सहुलियत होगी। जल ही जीवन है- इस नजरिए से जिला पंचायत सदस्य की यह एक बेहतरीन पहल है जो काफी सराहनीय है। एवं पेयजल की समस्या का शत-प्रतिशत निवारण करने एवं नागरिकों को शुद्ध पेयजल की उचित मात्रा सही समय में उपलब्ध कराने के लिए भाजपा के लोग व केंद्र की भाजपा सरकार कृत संकल्पित है। 

जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी ने कहा कि कई गांव में जल स्तर बहुत नीचे पहुंच जाने अथवा फ्लोराइड युक्त पानी होने से गांव के लोगों को पीने योग्य पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ रहा था।

इसे देखते हुए जिला पंचायत विकास निधि से ग्रामवासियों की मांग पर पानी टैंकर दिया जा रहा है। ताकि आप सभी को किसी भी आयोजन अथवा मोहल्ले में पानी की कमी न हो और ग्राम पंचायत जरूरत के हिसाब से पानी टैंकर का उपयोग कर सकें।

टैंकर वितरण कार्यक्रम के दौरान श्रीधर ओझा, सतीश सेठिया, गागरा राम नाग, रजनीश पानीग्राही, रोहित पंत, रैदु नाग, ललित कश्यप, गंगाराम, मानसिंह कश्यप, मनोहर सेठिया, उदय दुबे, राजू पोयाम, संजय कुमार नाग, भाजपा अल्पकालीन विस्तारक जलेश्वर साहू, नीलाम्बर सेठिया, बालो, सूरज, हरि साहू, नरेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news