बलौदा बाजार

चरित्र संदेह पर प्रेमिका की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार
04-Jul-2023 3:24 PM
चरित्र संदेह पर प्रेमिका की हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदा बाजार, 4 जुलाई।
डबरी में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि प्रेमिका का अन्य लडक़ों के साथ संबंध होने के संदेह एवं शादी करने की बात को लेकर विवाद हत्या का कारण बना। 

पुलिस के अनुसार अलख राम घृतलहरे के माध्यम से थाना पलारी में सूचना मिली कि ग्राम कौडिय़ा मुक्तिधाम के पास डबरी में एक युवती उम्र करीबन 20 वर्ष का शव मिला है।  पुलिस की प्रारंभिक जांच कार्रवाई में मृतिका अज्ञात और घटना अंधे कत्ल होना प्रतीत हो रहा था। तत्पश्चात शव एवं संपूर्ण घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम एवं डाग स्कवॉड से सूक्ष्म छानबीन एवं निरीक्षण कराया गया।

प्रकरण में सबसे महत्वपूर्ण मृतका की पहचान थी। घटना स्थल निरीक्षण दौरान मुक्तिधाम मंच के पास खून के धब्बे एवं घसीटकर सामने डबरी तक शव को ले जाने का निशान दिखाई दे रहा था तथा शव डबरी में किनारे पर मुंह के बल पट अवस्था में पड़ा था। शव तीन-चार दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा था। चेहरा सड़ जाने से पहचान नहीं आ रहा था।

शव निरीक्षण दौरान मृतिका के पहने जींस के जेब से आधार कार्ड मिला, जिस पर कुमारी आसमा मनहरे ग्राम तुरमा लिखा था। आधार कार्ड में दिये गये पते के आधार पर ग्राम तुरमा जाकर मृतिका के परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों द्वारा लाश के पहने कपड़े, आधार कार्ड, आदि के माध्यम से परिवार में छोटी बहन आसमा मनहरे ग्राम तुरमा होना पहचान किया गया। 

विवेचना दौरान परिजन मृतिका के भाई चंद्रकांत मनहरे (26) तुरमा से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसकी बहन मृतका आसमा मनहरे का प्रेम संबंध चार-पांच वर्ष से ग्राम मिरगी के दिनेश सेन के साथ चलना पाया गया। मृतका के परिजनों द्वारा दिनेश सेन के ऊपर ही संदेह किया गया। संदेह के आधार पर दिनेश सेन (24) मिरगी से कड़ाई से पूछताछ किया।

उसने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि- आसमा मनहरे से चार पांच वर्ष से प्रेम संबंध था। आरोपी को आसमा का अन्य लडक़ों के साथ भी संबंध होने का संदेह था, साथ ही आसमा मनहरे अन्य जाति की होने से शादी के लिए आरोपी तैयार नहीं था, किन्तु आसमा केवल दिनेश सेन से ही शादी करने की जिद में अड़ी थी।

29 जून की रात्रि करीब 10-11 बजे आसमा मनहरे ने दिनेश सेन को फोन कर बुलाया तथा उसे घर से कहीं बाहर ले जाने की बात कही। तब आसमा, आरोपी को रायपुर चलने की बात कही। जिस पर दिनेश सेन पलारी तक मोटर सायकल में बैठाकर लाया और आसमा मनहरे को समझाने की कोशिश की, किन्तु वह समझने के लिए तैयार नहीं हुई। 

इसके बाद आरोपी आसमा मनहरे को घटना स्थल ग्राम कौडिय़ा मुक्तिधाम मंच के पास ले गया, जहां आसमा मनहरे का अन्य लडक़ों के साथ संबंध होने के संदेह एवं शादी करने की बात को लेकर विवाद होने से गुस्से में आकर आरोपी दिनेश सेन द्वारा मोटर सायकल के लेग गार्ड में बंधे लोहे के रॉड को निकालकर आसमा मनहरे के सिर में ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे आसमा मनहरे वहीं पर गिर गई। आरोपी हत्या करने के बाद जेल जाने के डर से मृतिका को हाथ से घसीटते हुए मुक्तिधाम के सामने डबरी में ले जाकर पानी में फेंक दिया और घटना स्थल से वापस घर भागते समय घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को घोटिया के पास रोड किनारे तालाब में फेंक दिया। 

साथ ही घर पहुंचकर घटना के समय पहने हुए कपड़े को निकालकर अपने पलंग के नीचे छिपाकर रख दिया।
आरोपी  दिनेश सेन उर्फ छोटू (24) ग्राम मिरगी थाना भाटापारा ग्रामीण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news