बस्तर

10 क्विंटल वजनी एंगल गिरा, मजदूर की मौत, एक गंभीर
04-Jul-2023 4:52 PM
10 क्विंटल वजनी एंगल गिरा,  मजदूर की मौत, एक गंभीर

17 मजदूर एक साथ कर रहे थे काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 4 जुलाई।
आज दोपहर शहर के बहादुरगुड़ा स्थित वैष्णवी इंजीनियरिंग वर्कशॉप में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर लोहे का 10 क्विंटल वजनी एंगल गिरने से एक मजदूर की जहां मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। यह घटना बोधघाट थाना क्षेत्र की है।

बोधघाट पुलिस ने बताया कि मंगलवार की दोपहर जगदलपुर के बहादुरगुड़ा में 17 मजदूर एक साथ मिक्चर मशीन कारखाने में काम कर रहे थे, अचानक से 10 क्विंटल वजनी एक एंगल ऊपर से गिरने से दो मजदूर पूरी तरह दब गए, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है।

बताया जा रहा हैं कि बहादुरगुड़ा स्थित वैष्णवी इंजीनियरिंग वर्क शाप में सुबह छोटू उर्फ जितेंद्र जोशी 33 वर्ष के साथ ही खेमू ऊर्फ खेमचंद्र यादव अपने अन्य साथी सनसाय, सरफराज, त्रिलोचन, हर्ष, ईश्वर के अलावा अन्य साथियों के साथ जब काम कर रहे थे, तभी लोहे का बड़ा रेक अचानक मजदूरों के ऊपर गिर गया,  जिसमें काम कर रहे 2 मजदूर दब गए , जिसमें छोटू उर्फ जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खेमू की हालत खराब है, जिसे मेकाज लाया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।  इधर इस घटना के बाद इलाके में गम का माहौल बना हुआ है.
 मृत परिजनों ने वर्कशाप के मालिक पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है और कहा कि मालिक ने लापरवाही की है और यह घटना हुई है, वहीं मामले को लेकर पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू करने की बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news