राजनांदगांव

हल्दी-सुरगी और मोहला की जीराटोला से पीडिंगपार सडक़ में लाखों का भ्रष्टाचार - नवीन
05-Jul-2023 3:37 PM
हल्दी-सुरगी और मोहला की जीराटोला से पीडिंगपार सडक़  में लाखों का भ्रष्टाचार - नवीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में शहर जिलाध्यक्ष शमशूल आलम, बिलाल शौलिंन खान, उदित हरिहरनो, अनिल सिन्हा, अमित सिन्हा, बिदेश सिन्हा, लोकेश मालेकर ने आंख में काली पट्टी बांधकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर पीडब्ल्यूडी विभाग की शिकायत की, जिसमें राजनादगांव जिले की हल्दी-सुरगी सडक़ और नए जिले मोहला-मानपुर की 12 करोड़ लागत की जीराटोला से पीडिंगपार और एनएच 930 खैरकट्टा से चिखलाकसा के जीएसबी ड्रेनेज लेयर नियमानुसार नहीं होने की जांच की मांग की है। 

नवीन अग्रवाल ने कहा कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग अंधा हो गया है। जांच नहीं की जा रही हैं, इसलिए आंख में काली पट्टी बांध कर ज्ञापन दिया गया है।
जिला मुख्यालय की हल्दी से सुरगी सडक़ रिपेयरिंग का कार्य कागजों में पूरा करके पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 80 लाख रूपए है डकार लिया गया है, जिसकी शिकायत सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के नेता करते हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पैसा हजम करके मजे से एसी ऑफिस में बैठे हैं, इन्हें सत्ता सरकार का डर नहीं है, तो आम जनता केे हित की क्या सोचेंगे, वहीं विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार ने राजनादगांव और वांनाचल मोहला-मानपुर में जमकर भ्रष्टाचार किया है, इसकी 7 दिन ने जांच और कार्रवाई नहीं होने पर जोगी कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

प्रदर्शन में अंकित पटेल, अनिमेष मेश्राम, पिंटू देवांगन, विक्की सिंग, राजकुमार ढीमर, अजय ठाकुर, सौरभ ठाकुर, अविनाश राजपूत, कार्तिक राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news