राजनांदगांव

रॉयल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार
05-Jul-2023 3:41 PM
रॉयल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय वेबीनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
रॉयल कॉलेज राजनांदगांव में 30 जून और 1 जुलाई को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार विषय शिक्षा में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. अरूणा पल्टा कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा संबोधन प्रदान करते शिक्षा में तकनीकी के महत्व को बताया तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु महाविद्यालय को बधाई दी।

कार्यक्रम के प्रथम दिन आशीष कुमार साहू सॉफ्टवेयर इंजीनियर एमइनसीए आईटी फर्म नवी मुंबई महाराष्ट्र द्वारा शिक्षा में तकनीकी उपकरण एवं ऐप के प्रयोग विषय पर व्याख्यान दिया। 

कार्यक्रम के द्वितीय दिन सृष्टि मोहोबे एम्बेडेड सॉफ्टवेयर डेवलपर, एमएस  सेंसर सिस्टम टेक्नोलॉजी, काल्र्सरुहे जर्मनी द्वारा शिक्षा में तकनीकी एकीकरण एवं भविष्य की तैयारी विषय पर व्याख्यान दिया। उपरोक्त दो दिवसीय कार्यक्रम रॉयल कॉलेज के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. सविता सिंह,  उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, डायरेक्टर संजय बहादुर सिंह,  डायरेक्टर सावंत बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह,  जन्मजय बहादुर सिंह,  डॉ. अनुराधा शुक्ला,  मधूसुदन नायर, आईके वैष्णव,  डॉ. यामिनी साहू, सीमा डोल्हे, संध्या मोहोबे,  एमएस नारंग,  रागिनी सरजारे, मयंक कुमार सिंह,  घनेश्वरी साहू,  विनीता वैष्णव,  पंकज लाल महोबे, सुनिल भट्टाचार्या शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news