राजनांदगांव

यूथ क्लब ने सिटी क्लब को 4-3 से किया पराजित
05-Jul-2023 3:41 PM
यूथ क्लब ने सिटी क्लब को 4-3 से किया पराजित

पैंथर्स क्लब और लालबाग बराबरी पर रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 जुलाई। जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में शकील अंसारी व सुरजीत कौर स्मृति बालक/बालिका  जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को चौथे  दिन दो मैच खेला गया।

 मैच के पूर्व वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी सत्यनारायण शर्मा, नीलम चंद जैन, अजय झा, प्रकाश शर्मा,  कुमार स्वामी  ने मैदान के मध्य पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते उन्हें अच्छे खेल को खेल भावना से खेलने  प्रोत्सहित किया।  पहला मैच यूथ क्लब विरुद्ध सिटी क्लब के मध्य खेला गया। सिटी क्लब के खिलाडियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते मैच के 4थे मिनट में शरद यादव ने गोल कर 1 गोल की बढ़त बनाई ही थी कि यूथ क्लब के मनीष सोनी ने 1 गोल करते  1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के 28वें मिनट में यूथ क्लब के ओम यादव के द्वारा किये गए गोल की बदौलत 1 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त बनाई थी। मैच के 33वे मिनट में फिर से पैंथर्स के शरद यादव ने गोल कर 2-2 की बराबरी पर ला दी, जिसे यूथ क्लब  ने पीछा करते मैच के 38वे मिनट में उसके खिलाड़ी खेमराज ने गोल करते 2 के मुकाबले 3 गोल की बढ़त बनाई ही थी कि मैच के 40 वे मिनट में फिर से मनीष सोनी ने गोल किया। जिसके एवज में सिटी क्लब के प्रांजल यादव ने गोल किया इस प्रकार यूथ क्लब ने 3 के मुकाबले 4 गोल से यह मैच जीत लिया।

दूसरा मैच लालबाग विरुद्ध पैंथर्स क्लब के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम पहले क्वाटर तक एक भी गोल नहीं कर पाई थी, किन्तु लालबाग की टीम ने खेल में बदलाव करते मैच के 18वें मिनट में उसके खिलाड़ी प्रकाश पटेल ने गोल करते 1 गोल की बढ़त बना ली थी। मैच के मध्यांतर तक लालबाग 1 गोल बढ़त बनाई हुई थी। मध्यान्तर के बाद पैंथर्स के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते मैच के 32वें व 34वें मिनट में गुमान साहू व टीम के कप्तान सुखदेव निर्मलकर ने गोल करते 1 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त बना ली थी। मैच के 47वें मिनट में लालबाग को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे खुशाल यादव ने गोल में तब्दील कर 2-2 गोल की बराबरी करते मैच कीअंतिम  स्थिति को ड्रा पर ला दिया।  मैच में किशोर धीवर, अभिनव मिश्रा, तौफीक अहमद, चंद्रहास साहू, शकील अहमद, हारून खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news