राजनांदगांव

कार्यकर्ता ही पार्टी की जड़ - निखिल
05-Jul-2023 4:08 PM
कार्यकर्ता ही पार्टी की जड़  - निखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई।
छतीसगढ़ पर्यटन मंडल सदस्य निखिल द्विवेदी ने  गांवों में जाकर बूथों मे बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को चार्ज कर कहा कि बूथ चलो अभियान से कार्यकर्ता ही पार्टी की जड़ है, यदि कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर ईमानदारी से कार्य करें तो पार्टी मजबूत होती है। अगर गांव के बूथ कार्यकर्ता द्वारा गांव में काम किया जाए तो कोई भी उसे हरा नहीं पाएगा, इसलिए आज कांग्रेस पार्टी गांव जमीनी स्तर से जुड़े हुए कांग्रेस कार्यकर्ता को महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि कार्यकर्ता ही संगठन को मजबूत बनाता है, और जब संगठन मजबूत होगा तो सरकार बनता है इसलिए आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस हाईकमान द्वारा बूथ चलो अभियान में छोटे से लेकर बड़े नेता सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। जिससे आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में इस अभियान का पूरा फायदा मिलेगा।

श्री द्विवेदी  ने बताया कि गांव के बूथ कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा कार्य करता है पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिस तरह से कार्य किया था इसका परिणाम 2018 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला, ठीक इसी तरह 2023 के चुनाव के लिए बूथ कमेटियां, सेक्टर, जोन कमेटियां जितनी ईमानदारी और सक्रियता के साथ करेगी, उस बूथ में कांग्रेस हार नहीं सकती।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news