बलौदा बाजार

जल जीवन मिशन में अमानक कार्य, ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी
05-Jul-2023 4:51 PM
जल जीवन मिशन में अमानक कार्य, ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी

एक घर में चार से पांच स्टैंड पोस्ट नल कनेक्शन, सीसी रोड व नालियों को किया क्षतिग्रस्त 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 जुलाई।
विभिन्न तहसीलों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्य में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही है।
शिकायतें हैं कि ठेकेदारों द्वारा ग्रामों व नगरी निकाय क्षेत्रों में मनमानी पूर्वक कार्य करते हुए करोड़ों रुपए की सीसी रोड व नालियों को क्षतग्रस्त कर दिया गया है, वहीं बगैर किसी सर्वे के घरों में स्टैंड पोस्ट लगाने के कार्य में भी अनियमितता बरती जा रही है। नियम विपरीत एक ही घर में चार से पांच स्टैंड पोस्ट नल कनेक्शन लगाए गए हैं।

लगातार मिलती शिकायतों के पश्चात कार्यालय मिशन संचालक जल जीवन मिशन  रायपुर द्वारा बलौदाबाजार जिले के एक दर्जन से भी अधिक ठेकेदारों के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में गड़बड़ी कर रहे ठेकेदारों को नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्टेड किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। 

इस संबंधमें जल जीवन मिशन के डायरेक्टर आलोक कटारिया ने बताया कि फरवरी में बलौदाबाजार जिला के अलावा राज्य के ऐसे सभी ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया था। जिसके खिलाफ कार्य में अत्यधिक गड़बड़ी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। तीन जुलाई को भी ऐसे ठेकेदारों की बैठक लेकर कार्य शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद यदि बलौदाबाजार जिले में अनियमितता बरते जाने की शिकायत प्राप्त होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालक जल जीवन मिशन रायपुर ने योजना के तहत ठेकेदारों द्वारा लगातार की जा रही गड़बड़ी की शिकायतों के पश्चात नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उल्लेखित है कि अधिकार ठेकेदारों के कार्य पिछले करीब 8 माह से बंद है जो कार्य चालू है उसमें समानुपातिक प्रतीक नहीं है। जबकि बहुत से कार्य कछुआ गति से जारी हैं। अधिकांश कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई है एवं उनकी गुणवत्ता मानक स्तर की नहीं है। 

कई ठेकेदारों ने अन्य फर्म के नाम से मिशन अंतर्गत ठेका प्राप्त किया है। ठेका लेने के पश्चात कार्यों को छोटे-छोटे ठेकेदारों या इस प्रकार के कार्य करने वाले कुशल अकुशल कामगारों को बांट दिया गया है। इन पेटी ठेकेदारों पर प्रतिबंध फार्म का कोई नियंत्रण भी नहीं है। जिससे चलते अराजक व मनमाने ढंग से ग्रामों में कार्य किए जाने से गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
 कार्य हेतु लगाई जा रहे सामानों की गुणवत्ता निविदा में दिए गए मानकों के अनुरूप नहीं है। पाइप बिछाने के मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। स्टैंड पोस्ट की गुणवत्ता भी दोयम दर्ज की है इतना ही नहीं स्टैंड पोस्ट निर्धारित स्थानों पर नहीं बनाकर मनमर्जी से कहीं भी बना दिए जा रहे हैं। टंकी निर्माण कार्य में भी लापरवाही बढ़ती जा रही है। 

जिसके चलते राज्य की आम जनता पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा की उपलब्धता से वंचित हो रही है। जबकि राज्य में मार्च 2024 तक सत प्रतिशत  घरों में नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। ठेकेदारों के इस कार्य की वजह से विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

जल जीवन मिशन संचालक द्वारा ऐसे गफलत करने वाले ठेकेदारों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता पूर्व कार्य नहीं किए जाने की स्थिति में आगामी 1 वर्ष के लिए जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समस्त निविदाओं में भाग लेने से वंचित करने पंजीयन रद्द कर 1 वर्ष के लिए काली सूची में डालने हेतु लोक निर्माण विभाग को अनुशंसा सहित लेख किए जाने का नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस जारी किए जाने की जानकारी नहीं-ईई 
मामले के संबंध में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलौदाबाजार मनोज ठाकुर ने कहा कि उन्हें नोटिस जारी किए जाने की जानकारी नहीं है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news