सरगुजा

आवश्यक सुधार हो चुके हैं पूर्ण, खाद्यान्न भंडारण व सुरक्षा में नहीं होगी समस्या -अमरजीत
05-Jul-2023 7:57 PM
आवश्यक सुधार हो चुके हैं पूर्ण, खाद्यान्न भंडारण व सुरक्षा में नहीं होगी समस्या -अमरजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,5 जुलाई।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत द्वारा 22 जून को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित 20 हज़ार मीट्रिक टन के गोदाम का लोकार्पण बतौली विकासखंड के बेलकोटा में किया गया। 

बारिश होते ही इस गोदाम में निर्माण से संबंधित शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को प्रशासनिक टीम के साथ गोदाम का औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। 

इस दौरान यह बात जानकारी में आई कि गोदाम में छोटा सा रिसाव था, जिसे तत्परता से दुरुस्त किया जा चुका है। शेष छोटी-मोटी कमियों पर भी आवश्यक सुधार कर लिया गया है। मंत्री श्री भगत ने स्वयं निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली। निरीक्षण कर इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आवश्यक सुधार पूर्ण कर लिए गए हैं जिससे खाद्यान्न भंडारण एवं सुरक्षा में किसी तरह की समस्या नहीं होगी।

उन्होंने इस दौरान ज़रूरी दिशा-निर्देश भी मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। इसके पश्चात मंत्री श्री भगत बतौली के स्कूल में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव व अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गोदाम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news