सरगुजा

बॉक्साइट दोहन के बाद असुरक्षित छोड़े गए गड्ढे में डूबने से बालिका की मौत
05-Jul-2023 8:04 PM
बॉक्साइट दोहन के बाद असुरक्षित छोड़े गए गड्ढे में  डूबने से बालिका की मौत

मैनपाट, 5 जुलाई। विकासखंड क्षेत्र में बालको द्वारा बॉक्साइट दोहन करने के बाद असुरक्षित छोड़े गए गड्ढे जानलेवा हो गए हैं। बारिश के मौसम में इन गड्ढों में लबालब पानी भरा हुआ है, जिसमें बुधवार को नहाने के दौरान 11 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। खबर पर पुलिस के द्वारा बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला जा सका। घटना से परिजनों में रोष व शोक है। 

लोगों का कहना है कि खनिज खनन के लीज में दोहन पश्चात भूमि को पुन: समतल कर पौधरोपण का भी अनुबंध होता है, पर अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, जिसका खामियाजा लोगों को परिजनों, बच्चों को गवां कर भुगतना पड़ रहा है। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम केसरा निवासी बालिका सच्ची यादव पिता कैलाश यादव आज प्रात: करीब 11 बजे हम उम्र सहेलियों के साथ उक्त गड्ढे में नहाने चली गई थी और नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।

 ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 11 साल में इस गड्ढे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। यदि शीघ्र इस ओर कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने मजबूर होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news