सरगुजा

सडक़ बनाने के लिए बिछाई गिट्टी और पुलिया पहली ही बारिश में बही
05-Jul-2023 8:10 PM
सडक़ बनाने के लिए बिछाई गिट्टी और पुलिया पहली ही बारिश में बही

  16 गांवों का संपर्क जनपद मुख्यालय से टूटा   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 5 जुलाई।
सरगुजा जिले में मैनपाट विकासखंड में सडक़ बनाने के लिए बिछाई गिट्टी और पुलिया पहली ही बारिश में बह गई, जिसकी वजह से 16 गांवों का संपर्क जनपद मुख्यालय से टूट गया है, वहीं ग्रामीणों को 14 किलोमीटर के सफर के बजाय अब 40 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है।

सरगुजा जिला मुख्यालय से 65 से 70 किमी दूर मैनपाट विकासखंड के ग्राम पेंट में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम पेंट से नर्मदापुर पहुंच मार्ग बनाने की कवायद पीडब्ल्यूडी विभाग की मदद से करोड़ों रुपए की लागत से कार्य चल रहा है।

पहाड़ी क्षेत्रों में सडक़ बनाने से पहले पानी निकासी के लिए नाली बनाना अत्यंत आवश्यक है। बावजूद इसके नाली निर्माण के बजाय सडक़ में गिट्टी बिछाने का काम किया गया, जिसके चलते पहली बारिश में ही पूरे सडक़ को बहाकर ले गई, साथ ही पुलिया के लिए लगाए गए पाइप व साइड वॉल भी पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिसकी वजह से 16 गांव के लोगों को जनपद मुख्यालय का सफर करने के लिए 40 किलोमीटर का सफर करने को मजबूर हैं।

ग्रामीण अब्दुल रियाज खान, ललित राम राठिया, कमलेश कुमार सिंह सरपंच ग्राम पंचायत पेंट भी मांग कर रहे हैं कि सडक़ से पहले नाली निर्माण का कार्य होना बेहद जरूरी है, जिससे कि सडक़ बहने की नौबत न आ सके।

इधर अनुभाग अधिकारी रवि राही ने कहा कि सडक़ बहने की जानकारी मुझे मिली है, जिसके लिए जिम्मेदार विभाग को सडक़ सुधारने का कार्य करने के लिए कहा जाएगा, साथ ही सडक़ को बेहतर कैसे बनाया जाए, इस पर भी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news