राजनांदगांव

सहकारी बैंक ने खोले अब तक 34 एटीएम
06-Jul-2023 12:18 PM
सहकारी बैंक ने खोले अब तक 34 एटीएम

   अध्यक्ष नवाज भाई की पहल पर कवर्धा-नांदगांव में एटीएम की श्रृंखला  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई। 
जिला सहकारी बैंक सिलसिलेवार एटीएम खोलकर किसानों को आधुनिक लेनदेन के तौर-तरीके से वाकिफ कराने में गहरी दिलचस्पी ले रहा है। बैंक प्रबंधन लगभग 5 लाख से ज्यादा खातेदारों के लिए मौजूदा दौर में एटीएम की बढ़ती मांग को पूरी करते हुए सुविधा मुहैया करा रहा है।

जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज भाई किसानों को तकनीकी सुविधा से लैस कराने की दिशा में व्यक्तिगत रूप से रूचि ले रहे हैं। लिहाजा बैंक ने राजनांदगांव और कवर्धा जिले के अलग-अलग इलाकों में 34 एटीएम की शुरूआत कर दी है। दोनों जिलों के किसान और गैर किसान खातेदार 50 हजार से ज्यादा की रकम का आहरण कर रहे हैं। बैंक अध्यक्ष द्वारा राजनांदगांव और कवर्धा के सुदूर क्षेत्रों में बसे किसानों को राशि आहरण के लिए एटीएम की सौगात दी जा रही है।

एक जानकारी के मुताबिक किसानों से जुड़ी योजनाओं की रकम को निकालने के लिए अब बैंकों का रूख करने में व्यवहारिक दिक्कतों से खातेदारों को छुटकारा मिला है। जिला सहकारी बैंक ने राजनांदगांव, कवर्धा, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले में एटीएम की एक श्रृंखला खड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि सर्वाधिक 13 एटीएम राजनांदगांव में खोले गए हैं। वहीं कवर्धा में 10, मोहला-मानपुर में 6 और खैरागढ़ में 5 नए एटीएम खोले जा रहे हैं। आने वाले दिनों में कवर्धा जिले के तेरेगांव और रेंगाखार जंगल में भी एटीएम की सुविधा किसानों को मिलनी शुरू हो जाएगी। इस बीच अध्यक्ष नवाज भाई ने एटीएम के साथ नए ब्रांच खोलने की दिशा में भी ठोस प्रयास किया। नतीजतन बैंक में 45 शाखाएं हो गई है।

एटीएम के बढ़ते चलन के चलते काफी समय से नए क्षेत्रों में व्यापारिक लेनदेन के लिहाज से किसान एटीएम की सुविधा की मांग कर रहे थे। इन किसानों के जरिये ही बैंक में आर्थिक गतिविधि चलती है। धीरे-धीरे शहर से अब देहात और जंगल क्षेत्रों में जिला सहकारी बैंक द्वारा संचालित एटीएम की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा लगभग रोजाना 50 लाख रुपए का व्यापारिक लेनदेन किया जा रहा है। किसानों को ऋण की रकम के लिए बैंक के शाखाओं में आने से भी राहत मिलने लगी है। किसानों को परेशानी से निजात दिलाने अध्यक्ष की ओर से एटीएम खोलने की दिशा में व्यापक प्रयास किया गया। अब इसके अपेक्षित नतीजे सामने आने लगे हैं।
 

एटीएम से किसानों को कई फायदे - नवाज
इस संबंध में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि एटीएम की शुरूआत होने से किसानों को नए दौर की आर्थिक गतिविधियों को सीखने का जहां मौका मिलेगा। वहीं बैंकों में लंबी कतार लगाने से भी किसानों को राहत मिलेगी। ऐसे में किसान अपना वक्त खेती की दिशा में ज्यादा दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए ही एटीएम खोले जा रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news