राजनांदगांव

शराब ले जाते मोपेड़ दुर्घटनाग्रस्त
06-Jul-2023 1:27 PM
शराब ले जाते मोपेड़ दुर्घटनाग्रस्त

    बोतले सड़क में बिखरी, पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
शहर के बाहरी क्षेत्र आरके नगर चौक में एक मोपेड में बोरियों में भरकर अवैध शराब का परिवहन करने के दौरान मोपेड के दुर्घटनाग्रस्त होने से बोतले सड़क में बिखर गई। मामला बुधवार दोपहर का है। शराब की बोतले सड़क में बिखरी देखकर वहां पर लोगों की भीड़ भी उमड़ गई। इस बात की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब का परिवहन करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि विमल सिंह उर्फ बहादुर राजपूत एक मोपेड में बोरी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की नियत से बड़ी मात्रा शराब भरकर ले जा रहा था। उस दौरान चौक में अचानक मोपेड़ दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मोपेड के दुर्घटनाग्रस्त होने से काफी मात्रा में शराब की शीशियां सड़क में बिखर गई। वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस पार्टी रवाना किया गया । घटनास्थल पहुंचकर उक्त व्यक्ति का नाम पता-पूछने पर  अपना नाम विमल सिंह राजपुत उर्फ  बहादुर पिता चिंकी राजपुत उम्र 36 साल साकिन बैगापारा अटल आवास लखोली राजनांदगांव बताया। जिसके कब्जे से  दो सफेद बोरी के अंदर रखे 107 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब एवं एक एक्टिवा जब्त कर लिया गया। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ  अपराध सबूत पाये जाने से अपराध क्रमाक 498/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत मे लिया गया, जिसे 6 जुलाई को  ज्यूडिशियल रिमांड पर पेश किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news