सरगुजा

लोसगा में जन समस्या निवारण शिविर
06-Jul-2023 3:52 PM
लोसगा में जन समस्या निवारण शिविर

भारी बारिश के कारण निराकरण नहीं हो पाया

लखनपुर, 6 जुलाई। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लोसगा के धान खरीदी केंद्र परिसर में जन समस्या निवारण शिविर रखा गया, जिसमें 88 आवेदन आए। इसमें 86 मांग व 2 आवेदन शिकायत के मिले। भारी बारिश के कारण मौके पर निराकरण नहीं हो पाया। जनपद स्तर पर उन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। 

 जन समस्या निवारण शिविर में जनपद पंचायत लखनपुर, शिक्षा विभाग , राजस्व विभाग एवं अन्य  सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। काफी संख्या में ग्रामीण शिकायत व मांगों को लेकर मौजूद रहे. भारी बारिश होने के कारण मौके पर आवेदन का निराकरण नहीं हो पाया।

ग्रामीणों के द्वारा नवापारा से कुन्नी मार्ग जो कि जर्जर अवस्था में है, उसको लेकर शिकायत की गई। कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रीतम राम ने ग्रामीणों की मांग को सुनने के बाद  जानकारी दी कि इस रोड के विषय पर सरगुजा कलेक्टर से चर्चा किया जा चुका है, बारिश के बाद सडक़ बनेगी।

गुमगरा उद्यान विभाग प्रबंधक उमेश पैकरा द्वारा ग्रामीणों किसानों को फलदार पौधे वितरण किया गया । समस्या निवारण शिविर में एसडीएम  बी .आर .खांडे , जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता,गंगा राम पैकरा,  नरेंद्र पांडेय, मुन्ना पांडेय, मकसूद हुसैन, गप्पू खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय, नायब तहसीलदार प्रांजल गोयल पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा, बिहारी तिर्की, समस्त सरपंच व सचिव मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news