बस्तर

तोकापाल विकासखण्ड के बारूपाटा में लगाई चौपाल
06-Jul-2023 3:53 PM
तोकापाल विकासखण्ड के बारूपाटा में लगाई चौपाल

 कलेक्टर ने योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 6 जुलाई। 
कलेक्टर  विजय दयाराम के. ने बुधवार को तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम बारूपाटा में जन चौपाल लगाकर योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा। उन्होंने ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठकर योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी चर्चा की। उन्होंने राशन कार्ड की स्थिति, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक पेंशन, स्वास्थ्य सेवाए, आंगनबाड़ी केन्द्र, महिला स्व-सहायता समूह की आर्थिक गतिविधि, गोधन न्याय योजना, खाद-बीज, मध्यान भोजन, हाट बाजार क्लीनिक, पेयजल और विद्युत व्यवस्था के संबंध में चर्चा किए।

लेक्टर ने युवोदय के स्वयंसेवकों को ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने में आवश्यक सहयोग करने कहा। साथ ही ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराने की अपील की। कलेक्टर ने ग्रामीण जन कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने ग्राम के सामाजिक, दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन की नियमित भुगतान हेतु बैंक सखी को सशक्त करते हुए पेंशन राशि का वितरण करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार कराने की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से संस्थागत प्रसव करवाने पर जोर दिया।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्षित माताओं एवं बच्चों का टीकाकरण, आंगनबाड़ी केंद्र में पूरक पोषण आहार प्रदाय, गोठान में गोबर खरीदी और महिला स्व सहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन सहित खरीफ फसल हेतु बीज एवं खाद की पर्याप्त सुलभता की जानकारी दी और मिलेटेस के बीज का उठाव समिति में भण्डारित की गई है, आवश्यकता के आधार पर उठाव किया जा सकता है।

उन्होंने गांव में निवासरत बैगा, गायता, पुजारी, सिरहा से शासन द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत दी जा रही प्रोत्साहन राशि कें संबंध में भी चर्चा की। ग्रामीणों से उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राही की स्थिति, हाट बाजार क्लीनिक स्थिति, पेयजल की स्थिति, नल जल के कार्यों तथा विद्युत व्यवस्था, स्कूलों में दी जा रही मध्यान्ह भोजन की स्थिति, जाति प्रमाण पत्र बनाने का संज्ञान लेकर कक्षा पहली के बच्चों को 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत जारी करने की कार्य योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news