सरगुजा

शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर प्रभारी हॉस्टल अधीक्षक पर पैसा उगाही का आरोप
06-Jul-2023 8:12 PM
शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर प्रभारी हॉस्टल अधीक्षक पर पैसा उगाही का आरोप

आईटीआई के छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत, जांच के आदेश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 6 जलाई।
शहर के आईटीआई कॉलेज के छात्रावास में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए आजाद सेवा संघ के बैनर तले आईटीआई के छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शिकायत की है। छात्रों का आरोप है कि अटेंडेंस शॉर्ट के नाम पर प्रभारी हॉस्टल अधीक्षक द्वारा पैसा की उगाही किया जाता है। छात्रों की शिकायत पर कलेक्टर कुंदन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।

छात्रों ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि छात्रावास में लगभग 80-100 छात्र रह रहे हैं, जहां देखने को मिल रहा है कि उन्हें सालभर में भोजनवित्ति राशि मिलना चाहिए उसमें उन्हें नहीं मिल रहा है। सालभर की राशि मे केवल छात्रों को छ: माह की ही राशि दी जाती है और अद्र्ध उपस्थिति के नाम पर उन्हीं से राशि की मांग की जाती है जबकि ऐसा कोई प्रावधान नही है। किसी छात्र द्वारा राशि नहीं दिए जाने पर या आवाज उठाए जाने पर उन्हें छात्रावास से निकालने की बात कह कर उन्हें डराया जाता है।

कई छात्र ग्रामीण इलाके से हैं, जो आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं। कई ऐसे छात्र हैं जिनका कहना है कि वे बड़े उम्मीद एवं लगन से यहां रहकर अध्ययन करने आते हैं,पहले से संघर्ष करके कम राशि होने के कारण चिंता में रहते हैं दूसरी ओर यहां ऐसा मामला देख परेशानी होती है। यह सत्र भी अब समाप्ति की ओर है एवं इस वर्ष भी छात्रों को सालभर की राशि न प्रदान कर केवल छ: माह का भोजनवित्ति राशि दिया गया। यहां तक कि इस साल भी जून माह में वार्डन द्वारा छात्रों से राशि की मांग की गई जिसमें 70 प्रतिशत छात्रों ने राशि दे दिया। छात्रों द्वारा पूर्व में भी छात्रावास के प्रमुख से कहा गया परन्तु डर के कारण छात्र आगे नहीं बढ़े।

छात्रावास के छात्रों ने अपनी समस्या गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के पदाधिकारियों के समक्ष रखा। छात्रों की शिकायतों को ध्यान में रखकर उनकी समस्या को देखते हुए आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में एवं संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया एवं उक्त मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द जांच की मांग कर छात्रों के हित में फैसला लेने की मांग की गई। 

 कलेक्टर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त एफआईआर दर्ज करवाने हेतु आदेश दिए एवं छात्रावास अधीक्षक पर तुंरत कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान संघ के छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता एवं संघ के अन्य पदाधिकारी व आईटीआई के छात्र उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news