सरगुजा

अंबिकापुर में बूथ चलो अभियान की अगुवाई सीएम करेंगे
06-Jul-2023 8:17 PM
अंबिकापुर में बूथ चलो अभियान की अगुवाई सीएम करेंगे

पाटन में डिप्टी सीएम करेंगे अभियान की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 6 जुलाई।
अम्बिकापुर विधानसभा के लिए बूथ चलो अभियान की शुरुआत 8 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे के साथ होगी। 

कांग्रेस केन्द्रीय नेतृत्व ने एक अनूठा प्रयोग किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन में बूथ चलो अभियान की अगुवाई उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे, वहीं उपमुख्यमंत्री के विधानसभा अम्बिकापुर में यही काम मुख्यमंत्री करेंगे। 

अम्बिकापुर विधानसभा के दो ब्लॅाक उदयपुर एवं लखनपुर के लिए बूथ चलो अभियान की बैठक 8 जुलाई को लखनपुर में होगा। इसके तैयारियों के सिलसिले में आज उदयपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक उदयपुर में हुई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के मौजूदगी में हुई। 

इस बैठक में उदयपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही उदयपुर के 7 जोन और 21 सेक्टर के बूथ कमेटियों के प्रभारी मौजूद थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जोन ये एक-एक बूथ कमेटियॉं  लखनपुर में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आयोजित बैठक में शामिल होगी।  आज की इस बैठक के दौरान सैकडो़ं हितग्राहियों को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदवे के कोटे से स्वेच्छानुदान की राशि का चेक वितरण किया गया। 

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राजीव सिंह, सैयद अख्तर हुसैन दुर्गेश गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, नीरज मिश्रा, भोजवंती सिंह, विभा सिंह, शांति रजवाड़े,, बबन रवि, भोला सोनी आदि मौजूद थे।

सामुदायिक भवन लखनपुर में होगा बूथ चलो अभियान का सम्मेलन
लखनपुर के सामुदायिक भवन का चयन बूथ चलो अभियान के सम्मेलन के लिए किया गया है। सम्मेलन के दौरान लखनपुर और उदयपुर के चयनित बूथ कमेटियां मौजूद रहेंगी। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मौजूदगी में होने वाले इस कार्यक्रम के संदर्भ में सामुदायिक भवन लखनपुर का जायजा लिया गया। 

इस दौरान लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, विक्रमादित्य सिंह, रणविजय सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लखनपुर के अध्यक्ष कृपा गुप्ता  मौजूद थे। इस दौरान एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला और उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर भी वहाँ मौजूद थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news