सरगुजा

नाला पार करके स्कूल भेजने से अभिभावकों ने किया इंकार, मांगा टीसी
07-Jul-2023 7:42 PM
नाला पार करके स्कूल भेजने से अभिभावकों ने किया इंकार, मांगा टीसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 7 जुलाई।
सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है, यहां बरसात के दिनों में नाला उफान पर होने से जहां स्कूल जाने में बच्चों को खतरा बना रहता है तो वहीं ग्रामीणों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

दरसअल सीतापुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला छीरोपारा पोड़ीकला का है, यहां पांचवी कक्षा में पढऩे वाले बच्चे पास आउट हुए तो यहां के बच्चों को दूसरी जगह में स्थित मिडिल स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां खतरा यह है कि मिडिल स्कूल जाने के लिए बच्चों को नदी पार करके जाना पड़ेगा, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है और बच्चों की स्कूल जाने को लेकर काफी डरे और सहमे हुए है।

अभिभावक बच्चों का टीसी देने की बात की तो स्कूल प्रबंधन ने मना कर दिया। ऐसे में अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे के पास जाकर अपने बच्चों के ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की मांग की है।

जिस पर उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में एडमिशन कराना चाहते हैं, वहां के प्राचार्य से लिखित में लेकर आए कि उनके स्कूल में सीट खाली है। अगर सभी बच्चों का टीसी एक साथ दे दिया गया तो मिडिल स्कूल खाली हो जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news