सरगुजा

24 घंटे के भीतर लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार
07-Jul-2023 7:49 PM
24 घंटे के भीतर लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

अंबिकापुर, 7 जुलाई। टमाटर व्यवसायी से नगद लूट के मामले में 24 घंटे के भीतर लूट के दोनों आरोपियों  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, दोपहिया वाहन एवं प्रार्थी से लूटा हुआ 2 मोबाइल, नगद 35000 हजार रुपये बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी त्रिलोचन यादव निवासी मयूरनाचा थाना बाग़बहार जिला जशपुर ने थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी टमाटर खरीद बिक्री का काम करता है। पांच  जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर फ़ोन कर अपना नाम रमेश बताकर व्हाट्सअप में टमाटर  बिक्री करने हेतु सैंपल दिखाकर सौदा करने हेतु पिकअप लेकर बलसेड़ी आने के लिए बुलाया।  

घटना दिनांक 6 जुलाई को प्रार्थी द्वारा पिकअप लेकर ग्राम बलसेड़ी आने पर साथ में पिकअप वाहन में बैठकर खेत की तरफ चलने के लिए बोला जो उसका साथी भी पीछे मोटरसाइकिल से आ रहा था जो उक्त व्यक्ति द्वारा बीच रास्ते में प्रार्थी के पिकअप वाहन को रुकवाकर दोनों व्यक्तियों द्वारा मिलकर प्रार्थी के बैग में रखे 80 हजार रुपये नगद को लूट लिए। प्रार्थी के पास रखा 2 मोबाइल भी मौक़े से लूटकर उसका सिम निकालकर मौक़े से भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पता तलाश करने पर घटना में शामिल आरोपी दुर्गेश यादव उम्र 23 साल साकिन गणेशपुर सिलफिली एवं पारस यादव उम्र 32 वर्ष साकिन लटोरी जिला सूरजपुर की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया,जो आरोपियों द्वारा टमाटर व्यवसायी से सौदा करने की बात बोलकर 80000 रुपये नगद की लूट कारित करना स्वीकार किया गया जो आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन, मोबाइल एवं प्रार्थी से लूटा गया 2  मोबाइल एवं नगद 35000 रुपये बरामद किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news