सरगुजा

मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों की एक दिनी हड़ताल, सरकारी कामकाज ठप
07-Jul-2023 8:13 PM
मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों की एक दिनी हड़ताल, सरकारी कामकाज ठप

   केंद्र के समान डीए व पुरानी पेंशन नियुक्ति तिथि से देना होगा- मनोज वर्मा   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,7 जुलाई।
पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के कर्मचारी संगठन एक दिवसीय हड़ताल में बैठ गए है। इस दौरान सरगुजा जिले के समस्त विभागों में कामकाज ठप रहा। जिले के हजारों स्कूल व शासकीय कार्यालयों में तालाबंदी की स्थिति थी।

जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में कर्मचारी - अधिकारी अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैठे। जिला मुख्यालय में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए फेडरेशन के जिला संयोजक मनोज वर्मा ने कहा कि लंबित 9 प्रतिशत महंगाई  भत्ता देय तिथि से देने के बजाय केवल 5 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का निर्णय करना तथा पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 33 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष करने का निर्णय अस्वीकार है, तथा यह कर्मचारियों व शिक्षकों के आक्रोश को बढ़ाने वाला निर्णय है।

मनोज वर्मा ने कहा कि तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 33 वर्ष से घटाकर केंद्र में 20 वर्ष किया गया था, इसी तरह हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश में भी 20 वर्ष किया गया था, जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन लगातार छत्तीसगढ़ में भी पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 20 वर्ष करने का मांग कर रहा है।

पूर्ण पेंशन की पात्रता हेतु कुल सेवा 20 वर्ष करने के बजाय 30 वर्ष किये जाने से हजारो शिक्षक व कर्मचारी पूर्ण पेंशन से वंचित हो जाएंगे।  

 धरना प्रदर्शन को फेडरेशन के कौशलेंद्र पांडेय, कमलेश सोनी, चन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारियों ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान अमित सिंह,काजेश घोष, अमित सोनी,सन्तोष यादव, भूपेंद्र सिंह ,राकेश दुबे, अरविंद सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news