बलौदा बाजार

महंगाई की आग से भोजन का बिगड़ा जायका
08-Jul-2023 2:22 PM
महंगाई की आग से भोजन का बिगड़ा जायका

मोदी सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को भूल चुकी है-हितेंद्र

बलौदाबाजार, 8 जुलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई मैन मोदी ने जनता की थाली में आग लगा दी है। आटा, तेल, दाल, सब्जी, फल सब की कीमतें आसमान छू रही है।

हितेंद्र ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूंजीपति की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूलने में व्यस्त मोदी सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल चुकी है। मोदी सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए।

जिला अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि महंगाई का ब्रेक तो ऐसा फेल हुआ कि खाने-पीने की जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे बिस्कुट, नमकीन, चाय पत्ती के दाम तो बताए ही नहीं जा रहे हैं। साथ ही उनका वजन भी घटाया जा रहा है।

टमाटर के दाम में रसोई का बजट बिगाड़

हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में टमाटर प्याज और आलू से लेकर चावल और गेहूं अरहर दाल चायपत्ती ने परिवारों के बजट बिगाड़ डाले हैं। जो टमाटर 1 महीने में 10-15 रुपए किलो बिक रहा था। वह अब सो एक डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो पर आ गया है। टमाटर के बाद मिर्ची के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। देश के अधिकांश हिस्सों में हरी मिर्च की कीमत 400 किलो पर पहुंच चुकी है। नींबू भी 400 को पार कर चुका है। इसके साथ ही धनिया 200 प्रति किलो अदरक 400 प्रति किलो लहसुन 130 प्रति किलो परवल 80 प्रति किलो अरबी 80 प्रति किलो और भिंडी 70 प्रति किलो हो गई है।

1 किलो जीरे 800 रुपये का

1 किलो उड़द दाल के लिए लोगों को 80 की जगह 110 खर्च करने पड़ रहे हैं। यही नहीं दाल और सब्जी का जायका बढ़ाने वाला जीरा के दाम भी 1 महीने में 200 किलो इजाफा हुआ है। अब एक किलो जीरा की कीमत लगभग 800 है। यही जीरा कुछ साल पहले 180 से 200 किलो हुआ करता था। भारत रूस ने सस्ता कच्चा तेल भी खरीद रहा है। लेकिन जनता के लिए पेट्रोल-डजल और रसोई गैस के दाम कम नहीं किए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news