बलौदा बाजार

निर्माण कार्यों में तेजी लाने व जल्द ही यूसी-सीसी जमा करने के निर्देश
09-Jul-2023 4:05 PM
निर्माण कार्यों में तेजी लाने व जल्द ही यूसी-सीसी जमा करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जुलाई। 
सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में प्रगति की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई है। कलेक्टर चंदन कुमार ने और तेज गति के साथ काम कराकर इन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को कार्यो की भौतिक सत्यापन एवं जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में इस मद से स्वीकृत जो कार्य अब तक शुरू नहीं हो सके हैं,उनका निरस्तीकरण के लिए सूची बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कलेक्टर कुमार ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मैराथन बैठक लेकर खनिज न्यास निधि के कामों की विभागवार स्वीकृत एक-एक कामों की विस्तृत समीक्षा की। 

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पूर्ण हो चुके, प्रगतिरत और अप्रारंभ कामों की अलग-अलग सूची प्रस्तुत करने को कहा है। कुमार ने कहा कि जो काम पूर्ण हो चुके हैं, उनकी उपयोगिता प्रमाण पत्र भी भेजा जाए। प्रगतिरत कामों में दूसरी किश्त की राशि तभी जारी की जाएगी, जब प्रगतिरत कामों की वर्तमान प्रगति की फोटो के साथ मांग पत्र दिए जाए। इसके साथ ही अधिकारी अपने विभाग के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए है। 

उन्होंने जिला कार्यालय के डीएमएफ प्रभारी डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र बंजारा को भी इनमें से कुछ कामों का स्थल निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। 
बैठक में बंजारा ने बताया कि वर्ष 2016-17 से मार्च 2023 तक 154 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर है।  जिसे कलेक्टर के द्वारा वर्ष 2021- 22 तक स्वीकृत कार्यों को 15 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करने आदेश दिया गया साथ ही नए स्वीकृत कार्य जो अप्रारंभ है उन्हें भी जल्द से जल्द प्रारम्भ करने निर्देश दिया गया। इनमें अधिकांश काम स्कूल शिक्षा, आरईएस,लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, स्वास्थ्य विभाग,आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि एवं इससे संबद्ध विभागों के शामिल हैं। 
उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित एसडीएम,जनपद सीईओ, सीएमओ,विभिन्न निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news