बलरामपुर

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरु, खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर
17-Jul-2023 8:09 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरु, खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,17 जुलाई।
राजपुर के हाई स्कूल मैदान महुआपारा में राजीव मितान युवा क्लब द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें ग्रामीण स्तर के सभी युवा भाग ले सकते हैं। 

17 जुलाई से प्रारंभ छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 27 जुलाई तक 10 दिनों के लिए किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को जिला स्तर के बाद संभाग स्तर एवं उसके बाद प्रदेश स्तर पर चयनित किये जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में विल्लस फुगड़ी गेड़ी दौड भंवरा गिल्ली डंडा पिट्टूल संखली लंगड़ी दौड कबड्डी 100 मी. दौड़ खो-खो रस्साकसी बाटी (कंचा) लम्बी कूद रस्सीकूद कुश्ती जैसे 16 खेलो को प्राथमिकता दी गई है।

राजपुर नगरीय क्षेत्र में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के शुभारंभ अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष विभु जायसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल, पार्षद श्रीमती खोरेन खलखो,राहुल भारती, शिव प्रसाद,मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा,सब इंजीनियर मुकेश दुबे, रेफरी सावित्री तिवारी,अनुराग तिवारी,जय सिंह सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news