बलरामपुर

पांच साल के मासूम बच्चे को रक्तदान कर बचाई जान
17-Jul-2023 8:16 PM
पांच साल के मासूम बच्चे को रक्तदान कर बचाई जान

 रक्तदान के प्रति युवाओं में उत्साह

बलरामपुर,17 जुलाई। बलरामपुर रामानुजगंज जिले में रक्तदान करने के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ रही है और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित पांच साल के मासूम बच्चे अर्पित को ब्लड की जरूरत थी, जानकारी मिलने पर रामानुजगंज निवासी उज्जवल तिवारी ने जिला अस्पताल बलरामपुर में मासूम बच्चे को रक्तदान किया। युवाओं से अपील है कि जरुरतमंद गरीब लोगों के लिए रक्तदान में आप भी अपना योगदान दें।

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में शहरी क्षेत्रों के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान करने को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। थैलेसीमिया से पीडि़त लोगों को और उनके परिजनों को ख़ासी समस्या से जूझना पड़ता है. नियमित रक्तदान करने से जरूरतमंद लोगों जैसे की थैलेसीमिया रोग से पीडि़त बच्चे, गर्भवती महिलाएं और सडक़ दुर्घटना में घायल गंभीर लोगों के घरवालों के चेहरे पर मुस्कान अवश्य लाई जा सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news