जान्जगीर-चाम्पा

हरेली तिहार के रंग में सराबोर हुआ गौठान, छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरु
18-Jul-2023 3:42 PM
हरेली तिहार के रंग में सराबोर हुआ गौठान, छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरु

संसदीय सचिव चन्द्रदेव ने की कृषि यंत्रों एवं गेड़ी की पूजा-अर्चना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा, 18 जुलाई।
जिला स्तरीय हरेली तिहार उत्सव एवं छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत अफरीद के रीपा गौठान में संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में किया गया। 

इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव का स्वागत मनमोहक करमा नृत्य की प्रस्तुति से किया गया। उन्होंने कृषि यंत्रों एवं गेड़ी का पूजा-अर्चना एवं गौमाता को चारा खिलाकर अच्छी फसल एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर एवं राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री  राय ने हरेली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ वासियों के स्वाभिमान को जगाया है। सरकार की सोच है कि गांव में ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिले, इसको आगे बढ़ाते हुए गांव में ग्रामीण इंडस्ट्रियल पार्क रीपा की शुरुआत की है इसके माध्यम से बहुत से आजीविकामूलक कार्य किए जा रहे हैं। अचार पापड़ बड़ी से लेकर गोबर से पेंट का निर्माण हो रहा है, जिससे गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरेली त्यौहार, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के माध्यम से हमारे पुरखामन की परंपरा को फिर से जीवित किया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने भी खेलों में आजमाया हाथ
ओलम्पिक खेलों के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने खेलों में अपना हाथ आजमाया। उन्होंने रस्सा कस्सी और गेड़ी खेल का आनंद लिया।

हरेली तिहार पर रीपा में तैयार केक काटकर अतिथियों ने किया रीपा प्रदर्शनी का शुभारंभ
हरेली तिहार उत्सव एवं छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के अवसर पर रीपा गौठान की प्रदर्शनी लगाई गई। बलौदा जनपद पंचायत की जर्वे रीपा गौठान में तैयार बटर स्कॉच केक तैयार किया गया जिसपर हमर हरेली हमर रीपा जर्वे च लिखा हुआ था जिसको काटकर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने लगाई गए स्टॉल का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने स्टॉल में अफरीद रीपा गौठान के अचार पापड़ बरी, गोबर पेंट इसके अलावा जर्वें के बेकरी उत्पाद, तिलई के मिक्चर नमकीन, चिप्स, पेंड्री रीपा गौठान के पूजा हवन सामग्री, कोसा साड़ी शाल के अलावा गोविंदा, मुलमुला, किरारी अन्य रीपा गौठान से दोना पत्तल, मसाला, आर ओ वाटर आदि उत्पादों का अवलोकन किया और स्टॉल लगाने वाले महिला, युवा, ग्रामीण उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही अफरीद गौठान के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

किसानों को कृषि उपकरण का वितरण
मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने हरेली तिहार के अवसर पर किसान सतीश चौबे, वासु पांडे, संतोष कुमार नागेश, श्याम लाल यादव, चंद्रहास लाठिया को स्प्रेयर वितरण कर हरेली तिहार की शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में 16 खेल प्रतियोगिताएं
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

 इस अवसर पर कार्यक्रम में सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल मंजू सिंह, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग रमेश पैगवार, उपाध्यक्ष लौह शिल्प विकास बोर्ड विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड नारायण खण्डेलिया, सदस्य उर्दु अकादमी गुलाबुद्दीन खान, बम्हनीडीह जनपद अध्यक्ष आशा बालेश्वर साहू, डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, दिनेश शर्मा,  रफीक सिद्दीकी,  बालेश्वर साहू, देवेश सिंह ग्राम पंचायत अफरीद सरपंच चिंता बाई भैना, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत मुख्यालय कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news