राजनांदगांव

प्रभारी मंत्री ने किया पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ
19-Jul-2023 4:08 PM
प्रभारी मंत्री ने किया पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
पर्यावरण संरक्षण एवं शहर में हरियाली को बढ़ावा देने इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत हरेली त्यौहार के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत, महापौर हेमा देशमुख एवं जनप्रतिनिधियों ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में रानीसागर के पास स्थित सर्किट हाउस परिसर में नीम, कदम, बदाम एवं मोहगनी के पौधे लगाकर किया। साथ ही दिल्ली दरवाजा से कामठी लाईन रोड तथा लखोली नाका चौक में व्यापारियों ने अशोक, टरमेलिया व कोनोकार्पस के पौधे लगाए।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भगत ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के शुभ अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। आज प्रदेश के सभी जिले के गॉव में जहॉ उत्तम खेती किसानी के लिये कृषि औजारों की पूजा कर छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुप्त उठाया जाता है। वहीं हरियाली के लिये पौधरोपण की शुरूवात भी की जाती है। उन्होंने कहा कि आज नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण की शुरूवात की जा रही है यह अच्छा प्रयास है, सभी को मिलकर पौधो की देखभाल करना है, ताकि यह पौधे पनप सके और प्रदेश में हरियाली लाने लोगों में भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाना है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि आज के इस औद्योगिक युग में वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की है। इस अवसर पर हफीज खान, वीरेन्द्र चौहान, हरिनारायण पप्पू धकेता, कुलबीर छाबड़ा, अभिषेक गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news