राजनांदगांव

धामनसरा में औषधियुक्त पौधरोपण
19-Jul-2023 4:09 PM
धामनसरा में औषधियुक्त पौधरोपण

हरेली तिहार पर हुए विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
ग्राम पंचायत धामनसरा में लोक तिहार हरेली पर गौठान में कृषि उपकरण एवं गौमाता की पूजा उपरांत विविध औषधियुक्त पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी का वितरण किया गया। आयोजन समिति के सदस्य योगेन्द्र वैष्णव ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर हरेली पर्व प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को अंचल के ग्राम धामनसरा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में छग गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, जिपं सदस्य अंगेश्वर देशमुख, राजगामी संपदा के सदस्य रमेश खंडेलवाल, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य रौशनी वैष्णव, युवा नेता रवि साहू शामिल हुए। 

यहां कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर जैविक दवाईयां, सब्जी के बीज व पौधा वितरण कर गौठान में औषधियुक्त पौधों का वितरण किया गया। वहीं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर लगाकर गौमाता के स्वास्थ्य की जांच की गई। 

हरेली महोत्सव पर सरपंच निशा साहू, लालाराम पटेल, बिसे पटेल, नारायण दास वैष्णव, लोकेश गंगवीर, कृतलाल पटेल, पीआर खुटेल, जयसिंह रोंगट, सतपाल यादव, मनीष साहू, पुनूराम, राजीव युवा मितान क्लब व महिला समूह व ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news