राजनांदगांव

महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण प्रारंभ
19-Jul-2023 4:10 PM
महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई  बेसिक प्रशिक्षण प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
हरेली तिहार के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को दिग्विजय स्टेडियम कक्ष भदौरिया चौक राजनांदगांव में महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने नि:शुल्क सिलाई बेसिक प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया।

इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह सिलाई सीखने वाली महिलाओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व है, जो कभी व्यर्थ नहीं जाती। हम सभी को अपने जीवन में बेसिक सिलाई की जरूरत पड़ती है। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति करने और शिक्षा के रूप में ग्रहण करने यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। कपड़ों में सिलाई करना, बटन लगाना अन्य कार्य दैनिक दिनचर्या से जुड़ा हुआ है और जीवन भर काम आता है। 

उन्होंने कहा कि गु्रप बनाकर सिलाई का कार्य सीखें। उन्होंने बताया कि सिलाई के क्षेत्र में आगे प्रोफेशनल तरीके से भी सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है और आप इस अवसर का लाभ लें।

उन्होंने बताया कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में भी सिलाई के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत बन रही है। कलेक्टर ने कहा कि आगे भी नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ करने की योजना है। 

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि सिलाई के कार्य में विशेषज्ञता की जरूरत होती है और इसमें कैरियर के लिए लोग जीवन समर्पित कर देते हैं। यहां मास्टर ट्रेनर द्वारा सिलाई के लिए बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि महिलाएं अपनी दिनचर्या में सिलाई से जुड़े कार्यों को कुशलतापूर्वक कर सकें।

प्रशिक्षण की अवधि 1 माह है। प्रशिक्षण दो पालियों में दोपहर 1 से 2.30 बजे तक एवं अपरान्ह 3 से संध्या 4.30 बजे तक दिया जा रहा है। 
इस दौरान इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, सरस्वती बंजारे, नागेश्वर लाल पाण्डेय, डॉ. शैलेन्द्र खरे, अमिय श्रीवास्तव, शिल्पा देवांगन, उदयन सान्याल, राजेश्वरी दुबे, किरण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news