महासमुन्द

थाईलैंड में होने वाले एशिया गोल्फ कप में हिस्सा लेंगे छत्तीसगढ़ के भूपेन्द्र
21-Jul-2023 3:00 PM
थाईलैंड में होने वाले एशिया गोल्फ कप में हिस्सा लेंगे छत्तीसगढ़ के भूपेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 21 जुलाई।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भूपेंद्र को कॉर्पोरेट एशिया गोल्फ कप के लिए आमंत्रित किया गया है। आगामी 13 से 15 अगस्त को थाईलैंड में होने वाले एशिया गोल्फ कप में छत्तीसगढ़ के पिथौरा के भूपेन्द्र प्रसाद हिस्सा लेंगे।

ज्ञात हो कि भूपेन्द्र  गत वर्ष 18 दिसंबर 2022 को नवा रायपुर में फेयर गोल्फ कोर्स में हुए कॉर्पोरेट टॉर में स्ट्रेटेस्ट ड्राइव की श्रेणी में विजेता रहे हैं, साथ ही महिला वर्ग में बगीजा, जशपुर की वंदना मिंज भी विजेता रही हैं।

भूपेन्द्र नवा रायपुर में रहकर गोल्फ का कठिन अभ्यास कर रहे हैं और इस  बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में लगे हुए हैं। इसके तुरंत बाद भूपेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ 17 से 30 अगस्त तक स्वीडन यूरोप में होने वाले मिनी गोल्फ की वल्र्ड चैंपियनशिप में कोच, मेंटर सूरज सिंह योतीकर और प्रवीण मानवटकर के मार्गदर्शन में बतौर भारतीय टीम के कैप्टन शिरकत करेंगे।
ज्ञात हो कि गोल्फ की सभी फार्मेट में निपुण भूपेन्द्र प्रसाद मिनी गोल्फ एशियन चैंपियनशिप थाईलैंड 2018 में उपस्थित रहे और मिनी गोल्फ वल्र्ड चैंपियनशिप चाइना 2019 में बतौर कप्तान शिरकत कर चुके हैं।

मिनी गोल्फ के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि  जनजाति परिवार से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र प्रसाद के पिता लोचन प्रसाद व माता सेवती देवी प्रसाद पिथौरा के समीपस्थ ग्राम नयापारा में निवासरत हैं। भूपेन्द्र  नवा रायपुर में रहकर नियमित रूप खेल का अभ्यास कर रहे हैं, ताकि गोल्फ में देश को मेडल दिला सके। इनका मकसद आगे  नवा रायपुर में  ही रहते हुए गोल्फ की एकेडमी की स्थापना कर प्रदेश से अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को  प्रशिक्षित करना है।

ज्ञात हो कि अगस्त में ही  स्वीडन में होने वाली मिनी गोल्फ वल्र्ड  चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के कैप्टन भूपेंद्र प्रसाद समेत प्रेरणा सिंह, वंदना मिंज,विशाल पोपट, शिवानी सोनी एवं जयेश तिवारी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news