महासमुन्द

नर सांभर मृत मिला, करोड़ों खर्च के बाद भी सुरक्षा नहीं
21-Jul-2023 3:06 PM
नर सांभर मृत मिला, करोड़ों  खर्च के बाद भी सुरक्षा नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 21 जुलाई। पिथौरा समीप के सोनाखान वन परिक्षेत्र में गुरुवार को एक नर सांभर मृत अवस्था में मिला। सांभर की मौत का कारण आवारा कुत्तों का काटना बताया जा रहा है।

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोनाखान वन परिक्षेत्र के देवतराई बीट में एक बड़ा सांभर मृत पड़ा था। ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ते ही उन्होंने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। दोपहर बाद कोई 3 बजे वन अफसर घटना स्थल पहुंचकर मृत वन्य प्राणी का पंचनामा करते देखे गए। प्रथम दृष्टया सांभर की मौत का कारण आवारा कुत्तों का हमला या बीमारी लग रही थी। कसडोल के पशु चिकित्सक ने मृत सांभर का पोस्टमोर्टम किया। पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के अनुसार सांभर का पेट खाली था जिससे पता चला कि वह भूखा था। इसके बाद भोजन की तलाश में सांभर ग्राम के नजदीक पहुँच गया था जहां आवारा कुत्तों ने उसे भगाना चाहा परन्तु कुत्तों के दौड़ाने के बाद भी सांभर दौड़ नहीं पाया और कुत्तों ने उसे नोच डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ज्ञात हो कि शासन द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं के तहत करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता व वन क्षेत्रों में पर्याप्त गस्त नहीं होने से पूरे साल वन्य प्राणियों का शिकार जारी है। इस क्षेत्र में हाथी तेंदुआ चीतल, बायसन खरगोश सहित चीतल शिकार के मामले लगातार सुर्खियों में रहते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news