महासमुन्द

शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पिरदा में हायर सेकेंडरी स्कूल की सौगात
21-Jul-2023 3:08 PM
शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पिरदा में हायर सेकेंडरी स्कूल की सौगात

अनुपूरक बजट में किया गया राशि का प्रावधान

संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 21जुलाई। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी, वहीं पिरदा में हायरसेकेंडरी स्कूल की सौगात मिलने जा रही है। इसके लिए अनुपूरक बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने जानकारी दी है कि बीते दिनों उनके द्वारा ध्यानाकर्षित कराए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम शेर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की घोषणा की थी। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा प्रस्तुत अनुपूरक बजट में ग्राम शेर में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए राशि का प्रावधान किया गया है।

यहां के लिए 12 पदों चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक अधिकारी, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सहायक ग्रेड तीन, वार्ड ब्याय व आया के पदों का सृजन करते हुए राशि का प्रावधान किया गया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिसका ध्यानाकर्षित कराने के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने न केवल घोषणा की बल्कि अनुपूरक बजट में इसके लिए राशि का प्रावधान किया।

इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होने के साथ ही इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को होगा। इसी तरह पिरदा हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसके लिए चार व्याख्याता के साथ ही एक.एक पद शिक्षक, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड तीन व भृत्य नियमित के पद शामिल हैं। अनुपूरक बजट में राशि का प्रावधान किए जाने पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news