बलरामपुर

नगर पंचायत राजपुर का ट्रैक्टर एक वर्ष से गायब
25-Jul-2023 8:21 PM
नगर पंचायत राजपुर का ट्रैक्टर एक वर्ष से गायब

  दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बनाने अग्रिम भुगतान भी कर दिया  
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ने जारी किया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 25 जुलाई।
वर्षों पूर्व नगर पंचायत में खरीदी गई ट्रैक्टर वाहन करीब एक वर्ष से गायब है। विभाग का कहना है कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण मरम्मत हेतु भेजा गया था, परंतु अभी तक बन कर नहीं आ पाई है। 

 बताया गया कि ट्रैक्टर मरम्मत के लिए उक्त गैराज मालिक को अग्रिम भुगतान भी कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ने नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित गैराज के मालिक को नोटिस जारी कर उक्त ट्रैक्टर वाहन को पूर्ण रूप से मरम्मत व परीक्षण कर उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा है।

नगर पंचायत में विभिन्न कार्यों हेतु वर्षों पूर्व एचएमटी ट्रैक्टर वाहन खरीदा गया था, जो करीब 1 वर्ष पूर्व बलरामपुर जाते वक्त रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसे नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मरम्मत हेतु अंबिकापुर गैराज में छोड़ा गया है, लेकिन करीब 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत से ट्रैक्टर दुर्घटना के बाद से गायब है। 


इस संबंध में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा से ‘छत्तीसगढ़’ ने बात की तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की ट्रैक्टर दुर्घटना के बाद बनने के लिए अम्बिकापुर भेजा गया है, जो अब तक बन कर नहीं आई है। उन्होंने इस संबंध में नगर पंचायत के कर्मचारियों व गैराज मालिक को नोटिस जारी करने की बात कही।

मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा ने नोटिस जारी कर कहा कि प्राप्त जानकारी अनुसार निकाय द्वारा 01 ट्रैक्टर मरम्मत कार्य हेतु आज से लगभग 01 वर्ष पूर्व प्रदान किया गया था, जिसमें आपके द्वारा उक्त ट्रैक्टर का मरम्मत कार्य का अग्रिम भुगतान किये जाने हेतु निकाय के कर्मचारी दयाशंकर गुप्ता राहा अनुराग निवारी (प्लेसमेट) कर्मचारी एवं मुकेश दुबे उपअभियंता को राशि रुपये लगभग एक लाख पचास हजार रूपये मौखिक रूप से बोला गया था। जिसके अंतर्गत आपके द्वारा दिनांक 21/01/2023 को राशि रुपये 99520/- का बिल प्रस्तुत किया गया था जिसमे निकाय द्वारा 97530/-  चेक क्रमांक 106790 दिनांक 29/03/2023 के माध्यम से अग्रिम भुगतान किया जा चुका है। परन्तु आपके द्वारा आज दिनांक 13/07/2023 तक निकाय को सोल्ड ट्रैक्टर वाहन 01 नग उपलब्ध नहीं कराया गया है और आपके इस लापरवाही व घोर कृत्य के कारण नगर के अतिआवश्यक कार्य के साथ-साथ कचरा उठाव जैसे अन्य कई विभिन्न कार्य नहीं हो पा रहे हैं, जिसके कारण आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा आक्रोश होते हुए नाराजगी व्यक्त की जा रही है जो खेद का विषय है।

अत: आप पत्र प्राप्ति पश्चात् 03 दिवस के भीतर निकाय को उक्त ट्रैक्टर सोल्ड वाहन को पूर्ण रूप से मरम्मत व परीक्षण कर उपलब्ध कराये ताकि निकाय मे अति आवश्यक विभिन्न कार्य कराया जा सके, साथ ही यदि उचित हो तो आप शेष भुगतान हेतु पृथक से बिल प्रस्तुत करे,अन्यथा आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निकाय बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही आपकी होगी।

नोटिस में उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारी दयाशकर गुप्ता,सहायक ग्रेड 02 गुकेश दुबे उपअभियता व अनुराग तिवारी (प्लेसमेंट कर्मचारी) नगर राजपुर को मौखिक रूप से अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा उनको लाने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु उनकी उदासिनता के कारण उक्त ट्रैक्टर निकाय में उपलब्ध नहीं हो पाई है जिस हेतु पुन उन्हें सूचनार्थ एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु पालनार्थ प्रेषित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news