बस्तर

महरा व माहरा को अजा की सूची में शामिल करने की बरसों पुरानी मांग पूरी, जताया आभार
25-Jul-2023 9:08 PM
महरा व माहरा को अजा की सूची में शामिल करने की बरसों पुरानी मांग पूरी, जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  25 जुलाई।
महरा एवं माहरा जाति वर्ग को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की वर्षों पुरानी मांग को भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति और विधि व न्याय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडु के बस्तर आगमन के दौरान बाफना ने महरा एवं माहरा जाति समाज के प्रमुखजनों को साथ लेकर अनुसूचित जाति में शामिल करने ज्ञापन देकर आग्रह किया था। और इससे पूर्व भी बाफना लगातार पत्राचार के माध्यम से केन्द्रीय मंत्रियों को इस संबंध में प्रस्ताव प्रेषित करते रहे हैं।
पूर्व विधायक बाफना ने प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त किया है और कहा है कि, केवल मात्रात्मक त्रुटि के कारण वर्षों से संवैधानिक अधिकारों से वंचित होने से महरा एवं माहरा जाति वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने, छात्रों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से छात्रवृत्ति, प्रतियोगी परीक्षाओं, नौकरियों के अलावा समाज के लोग को अनुसूचित जाति के लिए उपलब्ध अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था एवं समाज के लोग आरक्षण के लाभ से वंचित हो रहे थे। 

पर सामाजिक न्याय हेतु कटिबद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा की केन्द्र सरकार ने इसमें सुधार करते हुए लंबे समय से चली आ रही विसंगति को दूर कर अपने इस कल्याणकारी निर्णय से महरा एवं माहरा जाति समुदाय के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही इस फैसले से इस वर्ग तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। वर्षों पुरानी विसंगति को दूर यह साबित कर दिया है कि, भारतीय जनता पार्टी शोषित वंचित वर्ग के लोगों के सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होने के साथ ही उनके कल्याण और उनके विकास के लिए कृत संकल्पित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news