महासमुन्द

धान बेचने पहुंचने पर किसान कुटीर में मिलेगी किसानों को सुविधाएं
26-Jul-2023 3:11 PM
धान बेचने पहुंचने पर किसान कुटीर में मिलेगी किसानों को सुविधाएं

संसदीय सचिव ने बरोंडाबाजार और बम्हनी में किया किसान कुटीर के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26जुलाई। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम बरोंडा बाजार और बम्हनी में किसान कुटीर के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान कुटीर बनने के बाद धान बेचने पहुंचने वाले किसानों को सुविधाएं मिलेंगीं।

कल मंगलवार को ग्राम पंचायत बरोंडा बाजार और बम्हनी में किसान कुटीर निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।                                 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, सोसाइटी अध्यक्ष राजू यादव, गोविंद साहू, सुखदेव साहू, किशन देवांगन, दीपक साहू, परमानंद साहू, रामजी साहू मौजूद थे।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पूजा.अर्चना पश्चात किसान कुटीर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। अपने संबोधन में ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि किसानों के लिए ही कुटीर भवन बनाने भूपेश सरकार ने सकारात्मक पहल की है। भवन बनने के बाद किसानों को राहत मिलेगी। किसान कुटीर भवन में किसानों के लिए एक कमरा बनेगा। एक हाल रहेगा। महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग सर्वसुविधायुक्त शौचालय बनाया जाएगा।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भूपेश सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि सरकार के पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में किसानों की स्थिति में काफ ी सुधार आया है। कर्जमाफ ी के साथ ही समर्थन मूल्य में धान खरीदी, राजीव किसान न्याय योजना, भूमिहीन किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। जिससे किसानों का झुकाव खेती किसानों की ओर बढऩे लगा है। उन्होंने पिछले साढ़े चार सालों में गांवों में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी दी।

अध्यक्षीय संबोधन में मंडी अध्यक्ष श्री बंजारे ने कहा कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के नेतृत्व में क्षेत्र का समुचित विकास हुआ है। विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से ही दशकों बाद मंडी में किसानों के धान खरीदी शुरू होने के साथ ही उनकी उपज का वाजिब दाम मिल सका।

 बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रयासों की तारीफ  करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में विकास देखने को मिल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही सिंचाई व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र में शत प्रतिशत नहर लाइनिंग होने से टेल एरिया तक सिंचाई सुविधा मिल रही है।

उन्होंने ग्रामीणों से आने वाले चुनाव में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का सहयोग की अपील करते हुए फिर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का आह्वान किया। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए विधायक श्री चंद्राकर के कराए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।        

                कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शत्रुघन साहू, लीलू साहू, लखन सिन्हा, होरीलाल पांडेय, महेंद्र साहू, मोनेश यादव, खिलेश्वरी साहू, गणेश ध्रुव, जीएस कागजी, श्याम साहू, मोती साहू, परमेश्वर साहू, गिरधर गिरी, जवाहर, किशुन साहू, राजू सिन्हा, लोम सिंग साहू, दीपक यादव, हेमलाल कोसरे, चंद्रशेखर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news