महासमुन्द

फर्जी प्रमाण पत्र से नियुक्त कर्मियों को बर्खास्त करने अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन
26-Jul-2023 3:12 PM
फर्जी प्रमाण पत्र से नियुक्त कर्मियों को बर्खास्त करने अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 जुलाई। अजाक्स जिला संघ महासमुंद द्वारा प्रांतीय संघ के आह्वान पर डॉ. लक्ष्मण भारती प्रांताध्यक्ष एवं डॉ. अमित मिरी प्रांतीय महासचिव के निर्देशन, कमलेश ध्रुव जिलाध्यक्ष एसपी व प्रांतीय सचिव के मार्गदर्शन में फ र्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे राज्य में नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारी की शासकीय सेवा से बर्खास्तगी एवं उन्हें गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है। समिति की मांग है कि फ र्जी जाति प्रमाण पत्र धारक 267 अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल अपराधिक मामला दर्ज कराते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए।

ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य में अनुसूचित अधिकारियों कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र,जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग ओबीसी के नाम पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक सैकड़ों लोग शासकीय सेवा में कार्यरत हंै। जिसकी जानकारी शासन, प्रशासन एवं संबंधित विभागाध्यक्ष को है। जबकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण एवं छानबीन समिति ने पूरे छत्तीसगढ़ में 267 लोगों की सूची उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी थीं। सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित विभागों को सेवा से पृथक करते हुए कार्यवाही करने पत्र 25 नवंबर 2020 से पत्र लिखा किन्तु किसी भी विभाग ने उन फर्जी कर्मचारियों अधिकारियों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की।

इनका कहना है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई नहीं करते हुए फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक अधिकारियों व कर्मचारियों को शासन ने पदोन्नत कर उन्हें उपकृत करने की प्रक्रिया जारी रखा है। अत: फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर गिरफ्तार किये गये प्रदर्शनकारी युवकों की नि:शर्त रिहाई की जाए। इस मामले में  यदि त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती है तो मजबूरन हमें लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधियों में दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष युवा मितान, अनिल ढीढ़ी उपाध्यक्ष, रेखराम बघेल सम्भागीय उपाध्यक्ष, तुलेन्द्र सागर सचिव, अमर दास कुर्रें कोषाध्यक्ष, बी पी मेश्राम मीडिया प्रभारी, एम एल ध्रुव संगठन सचिव, महेश ध्रुव प्रचार सचिव, रविन्द्र टण्डन संगठन सचिव, हर्ष प्रताप मन्नाडे कार्यकारिणी सदस्य, राजेश रात्रे, चित्रा खटकर,गंगा बंजारे, कुंती दीवान, पी के ध्रुव आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news