महासमुन्द

स्कूलों और छात्रावासों में आई फ्लू की रोकथाम के लिए एडवायजरी जारी
26-Jul-2023 3:23 PM
स्कूलों और छात्रावासों में आई फ्लू की रोकथाम के लिए एडवायजरी जारी

 संक्रमितों में स्कूली बच्चों में संख्या अधिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,26 जुलाई। जिला मुख्यालय समेत जिले के कई शहरों और गांवों में इस समय आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। एक से दूसरे में फैलने वाली यह बीमारी पूरे अंचल में अब तक सैकड़ों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है। स्वास्थ्य केंद्रों में भी प्रतिदिन 20- 25 मरीज आई फ्लू के इलाज हेतु पहुंच रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों और छात्रावासों में आई फ्लू की रोकथाम के लिए एडवायजरी जारी की है। जिसमें कहा कि कन्जक्टिवाइटिस के केस बढ़ गए हैं।  यह सम्पर्क से फैलने वाली बीमारी है जो घनी आबादी क्षेत्र में अधिक फैलता है। विद्यालय, आवासीय विद्यालय, आश्रम छात्रावास में छात्र.छात्राएं समूह में रहते हैं। जिनमें यह बीमारी फैल सकती है। इसलिए अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थाओं में अपना इलाज कराएं एवं इस बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश प्राप्त कर सकते हैं। हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर भूकेल के उपस्थित थीं। इसके संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सजग हो गई है और ग्रामों व स्कूलों में जाकर आवश्यक दवाएं दे रही है तथा उससे बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं।

                विगत कुछ दिनों से अचानक पूरे अंचल में आई फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं। आई फ्लू से संक्रमित होने के बावजूद मरीज हमेशा की तरह दूसरे लोगों से मिल रहे हैं। यहां तक कि मरीज के द्वारा इस्तेमाल किए गए कपड़े व पानी का परिवार के सदस्य भी उपयोग कर रहे हैं। सावधानी नहीं बरतने की वजह से आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। स्कूली बच्चों में इसकी संख्या अधिक देखी जा रही है। यही कारण है कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तत्काल स्कूलों में पहुंचकर बच्चों की जांच कर रही है और बच्चों को जरूरी दवाएं दी जा रही है। वहीं ग्रामों में जाकर भी ग्रामीणों को आई फ्लू से बचने व सुरक्षा के उपाय बताये जा रहे हैं।

वर्तमान में सभी ओर फैल रहे आई फ्लू की शिकायतों को देखते हुए शासकीय प्राथमिक शाला पतेरापाली में डॉ अरशद हुसैन के द्वारा एक नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ हुसैन ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आई फ्लू के कारण, लक्षण एवं उससे बचाव के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस दौरान शाला के प्रधान पाठक तबारक हुसैन सहित सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।

इस संबंध में बीएमओ बी बी कोसरिया ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बचाव हेतु ग्रामीणों व बच्चों को सलाह दे रही है। मरीजों की पहचान कर इलाज किया जा रहा है। जो बच्चे आई फ्लू से ग्रसित हैं, उन्हें अलग रखने तथा जो ज्यादा तकलीफ  में हैं, उन्हें आइसोलेट करने के लिए कहा जा रहा है और 3.4 दिन स्कूल आने के लिए मना करने कहा जा रहा है। ताकि दूसरे बच्चे इससे संक्रमित न हो सके।

संक्रमित होने पर बच्चों और ग्रामीणों को मॉक्सीफ्लॉक्सेसिन ड्रॉप लगाने और आंखों में चिपड़ा आने पर गुनगुने पानी से आंख को धोने की सलाह दी गई है। मरीजों को दवाएं देकर सावधानी बरतने कहा जा रहा है।

 

 स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बरसात के मौसम में यह बीमारी फैलती है। वहीं 3 से 4 दिनों में मरीज ठीक भी हो जाता है। आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। कई मरीज ऐसे भी हैं जो मेडिकल से ही क्लोरोफेनिकल ट्यूब लेकर घर में ही इसका इलाज कर ले रहे हैं। जबकि कई मरीज निजी चिकित्सक के पास

आ रहे हैं।

                सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के बीएमओ जे पी प्रधान के मुताबिक मानसूनी बारिश के साथ आई फ्लू की बीमारी क्षेत्र में फैल रही है। लोग प्रतिदिन अस्पताल आकर इलाज कर रहे हैं। बसना स्वास्थ्य केंद्र के अलावा बसना विकासखंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रोंं

में सभी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में आई फ्लू बीमारी के इलाज के लिए आवश्यक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है। क्षेत्र के लोग अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर इलाज कराएं एवं निशुल्क दवा प्राप्त करें।

                श्री प्रधान ने आगे बताया कि आई फ्लू बीमारी से सबसे ज्यादा घरों के बच्चे एवं स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हंै। स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों और छात्रावासों में आई फ्लू की रोकथाम के लिए एडवायजरी जारी की है। जिसमें कहा कि कन्जक्टिवाइटिस के केस बढ़ गए हैं।  यह सम्पर्क से फैलने वाली बीमारी है जो घनी आबादी क्षेत्र में अधिक फैलता है। विद्यालय, आवासीय विद्यालय, आश्रम छात्रावास में छात्र.छात्राएं समूह में रहते हैं। जिनमें यह बीमारी फैल सकती है। सीएचओ एन आर सिदार एवं आरएचओ अजीत साव ने बताया कि हाल के दिनों में इस बीमारी के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बीमारी से पीड़ित लोग अस्पताल आकर इलाज करा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news