महासमुन्द

मनरेगा से साकार हुआ सपना:अब साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचता है अनंतराम
26-Jul-2023 4:22 PM
मनरेगा से साकार हुआ सपना:अब साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचता है अनंतराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26जुलाई। सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नवापारा कोटद्वारी के कृषक अनंतराम का जीवनोपार्जन का माध्यम कृषि पर आधारित था। अनंतराम पेशे से लघु कृषक है। इनके पास कुल जमीन 4 एकड़ है। पहले वे बारिश की पानी के भरोसे धान की खेती करता था परन्तु कुछ वर्षों से बारिश की अनियमितता होने के कारण कृषि कार्य हेतु सिंचाई सुविधा ना होने के कारण दूर से पानी लाना पड़ता था। जिससे उसे अधिक परिश्रम एवं अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था और उत्पादन भी अपेक्षाकृत कम होता था। लेकिन महज एक वर्ष में केवल एक ही फसल खरीफ  ले पाता था।

अनंतराम अन्य ग्रामीण कृषकों की तरह खेती के लिए वर्षा के जल पर ही निर्भर था। वर्षा पर्याप्त नहीं होने पर परिवार को गांव के ही अन्य जगह में मजदूरी करनी पड़ती थी। हमेशा से ही उसके स्वयं के खेत में सिंचाई सुविधा की कमी होती थी। वह हमेशा चाहते रहा कि   उनके खेत या खेत के आसपास सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाएं। जिससे अल्पवर्षा के समय कृषि हेतु सिचाई सुविधा मिल सके तथा पैदावार अधिक हो सके। अनंतराम ने इस स्वप्न को पूरा करने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम के तहत निजी डबरी निर्माण हेतु ग्राम पंचायत में अर्जी दी। इसके लिए ग्राम पंचायत में ग्राम सभा में अनंतराम के निजी भूमि में डबरी निर्माण का प्रस्ताव किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत महासमुंद द्वारा 15 जनवरी 2022 को 9.99 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

यह सूचना मिलते ही अनंतराम एवं उसके परिवार में खुशियों ने दस्तक दी।

डबरी निर्माण के पश्चात् इस बरसात में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता होने से अब अनंतराम खुशहाल किसान कहलाने लगे हैं। अनंतराम बताते हंै कि खेत में निजी डबरी निर्माण होने के पश्चात खरीफ  सीजन में धान फसल की बहुत अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। साथ ही मछली पालन का उनका सपना भी पूरा होगा। डबरी निर्माण के पश्चात वह फसल उत्पादन के अतिरिक्त मछली एवं साग.सब्जी का उत्पादन करना प्रारम्भ कर दिया है।

अब अनंतराम पास ही के ग्राम पंचायत बलौदा एवं टेमरी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में बेचता है। जिससे उसके मासिक आय में 12 से 15 हजार रुपए की वृद्धि हुई है। इस प्रकार कृषक अनंतराम के भूमि में डबरी निर्माण के पश्चात उसके परिवार का आय का स्त्रोत बढ़ गया है। जिससे अनंतराम और उसके परिवार के आर्थिक स्थिति एवं जीवन स्तर में बहुत सुधार आया है एवं अनंतराम का परिवार संपन्नता की ओर अग्रसर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news