महासमुन्द

शिशुपाल पर्वत में मिली तीन-चार दिन पुरानी लाश, 6 घंटे मशक्कत के बाद निकाला, शिनाख्त नहीं
27-Jul-2023 4:09 PM
शिशुपाल पर्वत में मिली तीन-चार दिन पुरानी लाश,  6 घंटे मशक्कत के बाद निकाला, शिनाख्त नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई।
शिशुपाल पर्वत में तीन-चार दिन पुरानी लाश मिली। पुलिस ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद  निकाला। आज दोपहर 12 बजे तक उसकी  शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाने की स्थिति में पोस्टमार्टम नहीं हुआ और डॉक्टरी सलाह से फॉरेंसिक कार्यालय रायपुर भेज दिया गया। 

पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस थाना बलौदा अंतर्गत शिशुपाल पर्वत झरना में एक आदमी मृत अवस्था में पड़ा मिला है। ग्राम अमलीपदर कोटवार की सूचना पर तत्परता बरतते हुए थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक प्रवीण चौहान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर रवाना हुए। घटनास्थल जाकर देखा कि मृत शव की स्थिति लगभग तीन-चार दिन पुरानी है। मृतक का शरीर पूरा फुल चुका था, शव में कीड़े बिलबिला रहे थे। मृत व्यक्ति का सिर कुचला हुआ था। मृतक की किसी प्रकार की कोई पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने प्रत्येक एंगल से शव को देखा तो उसके बांए हाथ में कोहनी के नीचे अंग्रेजी वर्णमाला का वर्ण लिखा मिला। दाहिने हाथ की कलाई में काले कलर का प्लास्टिक का रिंग पहना मिला। शव क्षत-विक्षत हो गया था। 

थाना बलौदा स्टाफ  ने शव को बड़ी मशक्कत के साथ शिशुपाल पहाड़ी की 800 मीटर ऊंचाई से करीबन 6 घंटा मशक्कत के निकाला। शिशुपाल पहाड़ी के मैदान में निकालते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए 100 बिस्तर सरायपाली शासकीय अस्पताल भेजा गया। वहां शव की शिनाख्त नहीं हो पाने की स्थिति में पोस्टमार्टम नहीं हुआ और डॉक्टरी सलाह से फॉरेंसिक कार्यालय रायपुर भेज दिया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news