महासमुन्द

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का दूसरा चरण शुरू, स्पर्धा में 8 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनेगा
27-Jul-2023 4:14 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का दूसरा चरण शुरू, स्पर्धा में  8 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनेगा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई।
हरेली तिहार के दिन शुरू हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के दूसरे चरण जोन स्तर की शुरूआत हो गई है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 17 से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी।

दूसरे चरण में जोन स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता में 8 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जोन बनाने का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को एवं शहरी क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा नामांकित अधिकारी को दिया गया है। मुकाबला नॉक आउट पद्धति से राजीव युवा मितान क्लब के विजेता प्रतिभागी एवं दलों के मध्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी दल आयु एवं वर्गवार, विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता एवं शहरी क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी दल आयु एवं वर्गवार नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

राजीव युवा मितान क्लब स्तर एवं जोन स्तर के समापन के बाद तीसरे चरण विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर 07 से 21 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। चौथा चरण जिला स्तर पर 25 अगस्त से 4 सितंबर तक तथा पांचवा चरण संभाग स्तर पर 10 से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तर पर 25 से 27 सितंबर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में 16 खेल विधाएं हैं। इनमें दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो.खो, रस्साकसी और बांटी कंचा जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा,100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू की गई छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक को अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों ने इस ओलंपिक में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस वर्ष चल रही छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भाग लेने के लिए लोगों में भारी उत्साह है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news