महासमुन्द

कांवडिय़ों के भेष में गांजा तस्करी, दो गिरफ्तार
28-Jul-2023 2:50 PM
कांवडिय़ों के भेष में गांजा तस्करी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 जुलाई। मोटर सायकल में बोलबम का कपड़ा पहनकर कांवडिय़ों के भेष में गांजा की तस्करी करते पकड़े दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 53 मेन रोड बैतारी चौक के पास की है। दोनों आरोपियों से 31 किलोग्राम गांजा कीमती 7 लाख, 75 हजार रुपए तथा परिवाहन में प्रयुक्त बिना नंबर वाली नीले रंग की मोटरसाइकिल कीमती 2 लाख रुपए, 3 स्मार्ट फोन, नगदी बीस हजार रुपए बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे, एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में थाना सरायपाली प्रभारी आशीष वासनिक को यह सफलता मिली है। सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से सरायपाली के रास्ते बोलबम कांवडिय़ों के हुलिए में गेरुआ रंग का कपड़ा पहने हुए एक नीले रंग की मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए रींवा मध्यप्रदेश जा रहे हैं।

सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस बल रवाना हुई और मेन रोड बैतारी चौक के पास पहुंची। यहां कुछ समय पश्चात ओडि़शा की   ओर से एक नीले रंग की मोटर सायकल आते दिखी। जिसे घेराबंदी का रोका गया। उक्त नीले रंग की बगैर नंबर मोटर साइकिल में 2 व्यक्ति बैठे थे।

दोनों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अभय पटेल (19 वर्ष) घोपी थाना मनगवा जिला रींवा मध्यप्रदेश तथा अमित शुक्ला (27 वर्ष) करहा थाना गंगेव जिला रींवा मध्यप्रदेश बताया।

दोनों आरोपी बोलबम कांवडिय़े वेशभूषा में थे। तलाशी लेने पर उनके मोटर साइकिल में 31 किलो गांजा कीमती 7 लाख, 75 हजार रुपए होना पाया गया।  पूछताछ करने पर दोनों ने बोलबम बनकर गांजा छुपाते महासमुंद के रास्ते ओडि़शा से आकर मध्यप्रदेश जाना बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 186-23, धारा 20 ख नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news