बलरामपुर

पण्डो जनजाति परिवारों का सरलीकरण प्रक्रिया नियम के तहत जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग
28-Jul-2023 8:51 PM
पण्डो जनजाति परिवारों का सरलीकरण प्रक्रिया नियम के तहत जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग

पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति ने दी चेतावनी, कार्रवाई नहीं होने पर देंगे धरना, भूख हड़ताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 28 जुलाई।
बलरामपुर जिला के विकास खण्ड वाड्रफनगर में निवासरत बिना सरगुजा स्टेट सेटलमेंट वाले पण्डो जनजाति परिवारों का ग्राम सभा प्रस्ताव सरलीकरण प्रक्रिया के नियम के तहत् जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में पण्डो समाज ने ज्ञापन सौंपा। आगामी 7 अगस्त तक जाति प्रमाण पत्र जारी करने संबंधित कार्रवाई नहीं करने पर राजीव गांधी चौक वाड्रफनगर में चक्काजाम धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष उदय कुमार पण्डो ने बताया कि जिला बलरामपुर के विकास खण्ड वाड्रफनगर  में पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार निवासरत हैं। अनभिज्ञयता एवं जागरूकता के अभाव के कारण बहुत पण्डो परिवारों के पास सरगुजा स्टेट् सेटलमेंट नहीं है और जाति संबंधित कोई पुराना दस्तावेज अभिलेख भी नहीं है, वर्तमान के सभी दस्तावेजों में पण्डो जाति अंकित है। इनका संस्कृति रिति-रिवाज तीज त्यौहार शादी विवाह भोज सभी सामाजिक कार्यक्रम तथा  बोली भाषा कुरी टोटम पण्डो जनजाति का  है। इनका बेटी -रोटी, शादी -विवाह  पण्डो जनजाति समाज के  नियमानुसार होता है। इसके संबंध में संगठन की ओर से कई बार पत्र व्यवहार किया गया है परंतु सरलीकरण प्रक्रिया ग्राम सभा प्रस्ताव से जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है पण्डो जनजाति परिवारों को ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी और संबंधित अधिकारी - कर्मचारी टालमटोल कर रहे हैं।

ग्राम सभा प्रस्ताव सरलीकरण प्रक्रिया से जाति प्रमाण पत्र बनाने का आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  वाड्रफनगर के आदेश क्रमांक/1876/वाचक/अ.वि.अ./2023, दिनांक 14/06/2023 के अंतर्गत  कार्यवाही कर कानून गो  शाखा में जमा करने आदेश  जारी किया गया था ,परन्तु आज तक इसके संबंध में कोई कार्रवाई  होते नहीं दिख रहा है। ग्रामपंचायत पंचायत सचिव, पटवारी गण हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, भरा हुआ फार्म आगे नहीं बढय़ा जा रहा है, इसके संबंध में जनपद सीईओ से मौखिक रूप से निवेदन भी किया गया, परंतु  कोई  कार्रवाई होते नजर नहीं आ रहा है। जाति प्रमाण पत्र के अभाव में बच्चे पढ़ाई, छात्रवास, छात्रवृत्ति एवं शासकीय कल्याणकारी योजनाओं  तथा वर्तमान में सरकारी नौकरियों से वंचित हो रहे हैं।ग्राम सभा प्रस्ताव सरलीकरण प्रक्रिया से जाति प्रमाण पत्र बनाने का आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है।

संगठन ने मांग करते हुए कहा कि  ग्राम सभा प्रस्ताव जिन पण्डो जनजाति परिवारों का बना है उनका अतिशीघ्र आनलाइन कर स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए। विकासखण्ड वाड्रफनगर के सभी पण्डो जनजाति निवासरत ग्राम में ग्रामपंचायत सचिव के द्वारा फार्म भर कर अपूर्ण के स्थिति में रखा गया है , उसे अतिशीघ्र विशेष ग्राम सभा आयोजित कर प्रस्ताव लेकर जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई की जाए।   उन्होंने चेतावनी दी कि ये दोनों मांगें 5 अगस्त तक कार्यवाही होते नहीं दिखने की स्थिति में पण्डो जनजाति समाज  7 अगस्त को जिला बलरामपुर के सभी विकासखण्ड से पण्डो जनजाति परिवार पद यात्रा करते हुए, चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिल, साइकिल से उपस्थित होकर वाड्रफनगर राजीव गांधी चौक पर चक्काजाम, धरना प्रदर्शन किया जाएगा।  इसके दूसरे दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, अनशन पर बैठेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news