बस्तर

आधार शिविर का 5 हजार लोगों ने लिया लाभ
30-Jul-2023 9:26 PM
आधार शिविर का 5 हजार लोगों ने लिया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 जुलाई। 
जिला प्रशासन द्वारा यूआईडीएआई और चिप्स के सहयोग से शहीद पार्क के पास स्थित वीर सावरकर भवन में तीन दिवसीय आधार शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय शिविर में जिले के साथ-साथ नजदीकी जिलों के लगभग 5 हजार लोगों ने लाभ लिया। शिविर में आधार कार्ड से सम्बंधित कार्य नाम, पता, जन्मतिथि,फोटो में संशोधन  और नया कार्ड  जारी करने की कार्यवाही की गई।

शिविर के अंतिम दिन कलेक्टर ने मावलीपदर के जगत का आधार कार्ड को उनके माता-पिता को प्रदान किए। जगत के माता-पिता आधार शिविर में पहुंचकर कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया किए थे। ज्ञात हो कि जगत का बचपन में हुई एक दुर्घटना से चेहरा जल गया था, जिसके कारण पहले आधार कार्ड बनाने में दिक्कत आई थी। आधार कार्ड की कमी से उसे दिव्यांगता से सम्बंधित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, प्रशासन की पहल पर जगत का भी आधार कार्ड बन गया। जगत का आधार कार्ड बनाने के लिए लाई मितानिन राजो कश्यप की कलेक्टर ने सराहना की।

कलेक्टर ने शिविर के सफल आयोजन के बाद अधिकारियों को नागरिकों की आधार कार्ड संबधी कार्यों के लिए विकासखंड स्तर पर आधार शिविर आयोजन करने के कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर यूआईडीएआई  और चिप्स के अधिकारियों ने प्रशासन द्वारा दी गई सुविधा के लिए आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  ए आर राणा, ईडीएम राकेश भट्ट,यूआईडीएआई और चिप्स के अधिकारी, युवोदय के स्वंसेवक सहित लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news