बस्तर

पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दे रही है राज्य सरकार - चंदन
31-Jul-2023 10:05 PM
पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दे रही है राज्य सरकार - चंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जुलाई।
नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ग्राम पंचायत सालेमेटा -01 में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में शामिल हुए। प्रतियोगिता में पारंपरिक ग्रामीण खेलों का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 8 ग्राम पंचायतों के युवक-युवती और ग्रामीण महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दे रही है। छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब का गठन करके एवं उसके माध्यम से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करके ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक खेलों को विलुप्ति से बचाने का कार्य भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की दुर्गामी सोच का परिणाम है कि प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मितानीन बहनों का मानदेय बढ़ा है। आज हमारी सरकार युवाओं, किसानों और कर्मचारियों के हित में कार्य कर रही है।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्याम दीवान,विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल,वरिष्ठ कांग्रेसी अचल बाजपेयी, गोपी राम बघेल, महेंद्र पांडे, सावित्री यादव, फरसु राम, जदूराम कश्यप, बबलू बघेल, अनिल बघेल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news