गरियाबंद

नवीन मतदाता सूची के लिए 12 से 20 अगस्त तक शिविर
07-Aug-2023 2:58 PM
नवीन मतदाता सूची  के लिए 12 से 20  अगस्त तक शिविर

नवापारा-राजिम, 7 अगस्त। गोबरा नवापारा नगर पालिका के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में भी फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का द्वितीय चरण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का आयोजन 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक किया जाएगा। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करने नाम स्थान पता सुधार करवाने मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटवाने नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने, आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र में जोडऩे एवं दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करने हेतु आवेदन किया जा सकता है। इस कार्य हेतु मतदान केंद्रों में 12 एवं 13 अगस्त तथा 19 एवं 20 अगस्त को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

नवीन मतदाता बनने के लिए फार्म 6 आधार से मतदाता पहचान पत्र जोडऩे के लिए फार्म 6इ मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फार्म 7 संशोधन स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन इपिक प्राप्त करने के लिए फार्म 8 भरे तथा अधिक जानकारी हेतु वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं एवं वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें इस इस प्रकार से मतदाता गन उपयोग कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news